कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का विवरण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कभी समंदर में जाकर या Swimming करने का फोटो सेशन करते हैं तो कभी निर्मित हो रहे मंदिरों में जाकर फोटो निकालते हैं. प्रधानमंत्री हर जगह जाकर नए-नए अपने वस्त्र पहनकर फोटो खिंचाते लेकिन वो मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं?
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए खड़गे ने कहा ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए जहां लोग मर रहे हैं.जहां महिलाओं को रेप किया जा रहा है, वहां उनका हालचाल पूछने के लिए क्यों नहीं जा रहे हैं ? क्या वो देश का हिस्सा नहीं है? खड़गे ने सवाल किया कि आप लक्षदीप जाकर स्विमिंग करते हो क्या आप मणिपुर जाकर लोगों को समझा नहीं सकते?’
केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब हमने संसद में देश से जुड़े मुद्दे उठाने की कोशिश की तो सरकार ने हमें बोलने नहीं दिया. ऐसा देश के इतिहास में पहली बार हुआ जब 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इसीलिए हम ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के सहारे लोगों बीच जा रहे हैं ताकि देश के सामने अपनी बात कह सकें और समाज के हर वर्ग की बात सुन सकें. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का लोगो लॉन्च करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ देश की जनता को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने की ओर कांग्रेस का एक मजबूत कदम है.
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी और देश के 15 राज्यों से गुज़रती हुई मुंबई में समाप्त होगी. इस दौरान राहुल गाँधी की ये यात्रा 110 जिलों , 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा सीटें कवर करेगी.