अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, अब उसे सिर्फ आखरी टच दिया जा रहा है. इस समारोह को ऐतिहसिक बनाने के लिए क्या क्या आयोजन होने हैं इसका ब्यौरा एक एक कर सामने आ रहा गई. इस ऐतिहासिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अन्य राजनेता, साधू संत, विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां और देश के महत्वपूर्ण गणमान्य लोग शामिल होंगे जिनकी संख्या सात हज़ार बताई जा रही है.
अब भाजपा ने घोषणा की है कि राम लला के अभिषेक समारोह का देशभर में बूथ स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि सभी लोग इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बन सकें। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वो 22 जनवरी को अयोध्या आने की कोशिश न करें और अपने घरों में रहकर ही राम ज्योति जलाकर दीवाली मनाएं।
सूत्रों के अनुसार बूथ स्तर पर सीधा प्रसारण कर भाजपा आम जनता को पार्टी के साथ कनेक्ट करना चाहती है. इसके अलावा कार्यकर्ता कंबल वितरित करना, भंडारा आयोजित करना, फलों के रूप में दान करना भी भाजपा के कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। बता दें कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 16 जनवरी से वैदिक अनुष्ठान शुरू हो जायेंगे। 22 जनवरी को राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान वाराणसी के पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित करेंगे। इसके अलावा 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। अयोध्या आने वाले हजारों भक्तों को समायोजित करने के लिए राम की नगरी में कई टेंट सिटी बनाये जा रहे हैं, वहीँ 1008 हुंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होगा।