मेरठ। जिले के थाना रोहटा क्षेत्र में मायके में पूजा के बाद पूठ गंग नहर के पुल पर राख डालने गई महिला अपनी दो साल की बच्ची संग पैर फिसलने से गंग नहर में जा गिरी। जिसमें गोताखोरों की मदद से बच्ची के शव को बरामद कर लिया है। महिला की तलाश में गोताखोर जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक किठौली थाना जानी जिला मेरठ निवासी आशीष कुमार की शादी 10 साल पहले गांव जोहड़ी थाना बिनोली जिला बागपत निवासी ज्योति से हुई थी। ज्योति को तीन बेटियां हैं, कोई बेटा नहीं है। पति पत्नी शनिवार को अपनी 2 वर्षीय बेटी भव्या के साथ ससुराल जोहड़ी आए थे। बताया कि रात में जोहड़ी में किसी पुजारी से हवन पूजन पाठ कराया। सुबह पति पत्नी बच्ची को साथ लेकर कार में 5 बजे पूठ गंग नहर पुल पर पहुंचे।
पति आशीष कार में बैठा रहा। जबकि ज्योति भव्या को गोद में लेकर गंग नहर में राख डालने के लिए पुल के किनारे पर पहुंची। जैसे ही ज्योति बेटी के हाथ से गंग नहर में पूजा पाठ की राख डलवा रही थी। उसी बीच उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से ज्योति की गोद से बेटी भव्या गंग नहर में जा गिरी। इसी के साथ ज्योति भी नहर में गिर गई।
ज्योति के चिल्लाने की आवाज सुनकर पति ने बचाने के लिए शोर मचाया। लेकिन मौके पर कोई नहीं था। इसके बाद सूचना थाना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर मां—बेटी की तलाश के लिए अभियान चलाया। जिसमें बेटी भव्या का शव बरामद हुआ। महिला ज्योति की तलाश में गोताखोर जुटे हैं। तलाशी अभियान जारी है।
पूजा की राख गंगनहर में डालने गई महिला दो साल की बेटी के साथ डूबी, तलाश में जुटे गोताखोर
Date: