प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दोनों गनरों की हत्याकांड का मामला सदन से लेकर सड़क तक सुर्ख़ियों में बना हुआ है, इस हत्याकांड में भाजपा और सपा के बीच ज़बरदस्त तकरार चल रही है. हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों का नाम आया है, अतीक को कोलकाता जेल से लाने की बात चल रही है, सुप्रीम कोर्ट में अतीक ने गुहार लगाईं है कि उसे यूपी न भेजा जाय क्योंकि उसकी जान को खतरा है, इधर कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक अपने एक ट्वीट में अतीक अहमद की कार पलटने की सम्भावना जताई है. बता दें कि फायरिंग में घायल दूसरे गनर की भी मौत हो गयी है.
विकास दूबे मामले का ज़िक्र
भाजपा सांसद ने विकास दूबे मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि उसने भी पुलिस कर्मियों की हत्या कर सीधे सरकार को चुनौती दी थी. भाजपा सांसद ने याद दिलाया कि कि उस दुर्दांत का क्या हाल हुआ सबको मालूम है इसलिए अगर अतीक अहमद की कार पलटती है तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी। सुब्रत पाठक के अलावा योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने भी कहा है कि दोषियों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई से नहीं हिचकेगी, माफिया जहाँ कहीं भी छुपे बैठे होंगे यूपी पुलिस उन्हें ढूंढकर उनके अंजाम तक पहुंचाएगी। राठौर ने साथ ही यह भी कहा कि पकडे जाने पर अगर इन लोगों में गाड़ी में बैठने के बाद कुछ हलचल की तो ड्राइवर का संतुलन खो भी सकता है।
ऐसे पलटी थी विकास दूबे की कार
बता दें कि कानपुर के बिकरू गाँव में गैंगस्टर विकास दुबे ने 2020 में आठ पुलिस वालों की हत्या की थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने उसे मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था। उसे यूपी लाया जा रहा था कि रास्ते में एसटीएफ की एक गाड़ी पलटने और विकास दुबे के भागने की घटना हुई जिसमें उसे गोली मारी गई और उसकी मौत हो गयी। गाडी पलटने की बात तभी से ऐसे किसी भी सन्दर्भ में कही जाने लगी है.