Prayagraj Muder Case: सदाकत के साथ तस्वीर का अखिलेश ने दिया जवाब

उत्तर प्रदेशPrayagraj Muder Case: सदाकत के साथ तस्वीर का अखिलेश ने दिया जवाब

Date:

प्रयागराज में उमेश पाल और उसके गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामले में आरोपी सदाकत के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक फोटो सामने आयी है जिसमें वो उसके साथ हाथ मिला रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हुई है और इस हत्याकांड का कनेक्शन अखिलेश से भिड़ाने की बाते चल रही हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का अब इस मामले पर बयान आया है, अखिलेश ने कहा उस व्यक्ति से मिलवाने वाला भी तस्वीर में मौजूद है.

फ़िल्मी डायलॉगबाज़ी पर चल रही है सरकार

अखिलेश ने कहा कि दरअसल योगी सरकार फ़िल्मी डायलॉगबाज़ी पर चल रही है, कितनी बार इन्हें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से फटकार मिल चुकी है लेकिन यह सरकार बेशर्म है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी सदन में कहते हैं कि माफिया को जमीन में मिला देंगे. उन्होंने कहा कि जिस सरकार में एक ही अधिकारी सबकुछ हो तो समझ जाइये कि कैसा काम चल रहा होगा। इस सरकार को सिर्फ फ़िल्मी डायलॉग मारना ही आता है. उन्होंने फोटो वाली बात पर कहा कि कोई भी किसी के साथ तस्वीर खिंचा सकता है, मैं भी कल मुख्यमंत्री के साथ खाना खा रहा था, बहुत सी तस्वीरें खींची गयीं, वैसे उस तस्वीर में वो व्यक्ति भी मौजूद है जिसने आरोपी की मुझसे मुलाकात कराई थी.

मास्टरमाइंड बताया जा रहा है सदाकत

बता दें कि प्रयागराज में हुए हत्याकांड के मास्टरमाइंड सदाकत खान की एक फोटो सामने आई है जिसमें वो अखिलेश यादव के साथ मौजूद है. सदाकत को माफिया अतीक अहमद के परिवार का करीबी बताया जा रहा है. सदाकत खान एलएलबी स्टूडेंट है. ये इस हत्याकाण्ड में पहली गिरफ्तारी है, पुलिस से पूछताछ में पता चला है कि सदाकत ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. इस हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी अरबाज़ को कल यूपीएसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था। दरअसल यह हत्याकांड अब कानून व्यवस्था का मसला न बनकर राजनीतिक मसला बनता जा रहा है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा, अदाणी की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए किसकेे हैं’

नई दिल्ली। आज पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेसी नेता...

राहुल गाँधी नाखून काटकर शहीद बनाना चाहते हैं: भाजपा

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने संसद सदस्यता छीने जाने...

मेरठ मंडल में Corona को लेकर अलर्ट जारी, मंडल में सबसे अधिक केस गाजियाबाद में

मेरठ। मेरठ मंडल में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग...