अमेठी के रहने वाले मोहम्मद आरिफ से सारस पक्षी को जुदा कर उसे समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित किया गया जहाँ से वो लापता हो गया और बाद में पता चला कि ‘बी सैया’ नामक गाँव पहुंचा जहाँ लोगों ने उसकी सेवा की. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक पत्रकार वार्ता में सारस पक्षी को लेकर योगी सरकार को घेरा था. सारस के लापता होने की खबर पर आज उन्होंने एकबार फिर भाजपा सरकार पर हमला किया और कहा कि सरकार सारस पक्षी को खोजे नहीं तो पक्षी प्रेमी आंदोलन करेंगे।
पक्षी विहार से उड़ गया सारस
अखिलेश यादव ने आज अपने पहले ट्वीट में कहा कि प्रदेश के वन विभाग ने आरिफ से ज़बरदस्ती सारस पक्षी को छीनकर उसे रायबरेली स्थित पक्षी विहार भेज दिया था, लेकिन पिछले तीन दिनों से आरिफ वाले सारस को वहां नहीं देखा गया है. ये यूपी की भाजपा सरकार की राज्य पक्षी के प्रति घोर लापरवाई का मामला है। अखिलेश ने आगे लिखा कि उस सारस पक्षी को भाजपा सरकार फ़ौरन खोजे नहीं तो दुनिया भर के पक्षी प्रेमी आंदोलन करेंगे। अखिलेश ने अंत में लिखा शर्मनाक !
सबकुछ छीन लेती है भाजपा
इसी ट्वीट के बाद सपा प्रमुख ने एक और ट्वीट किया, शायद उन्हें पता चल गया था कि वो सारस इस समय कहाँ है. अखिलेश ने ‘बी सैया’ नामक गांव को धनयवाद दिया जहाँ सारस, पक्षी विहार से उड़कर पहुंचा था. अखिलेश ने लिखा कि ‘बी सैया’ गाँव के लोगों ने वो काम किया जो सरकार को करना चाहिए था, गांववालों ने उसे खिलाया पिलाया, उसकी सेवा की. अखिलेश ने भाजपा को प्रेम का पाठ पढ़ाते हुए लिखा कि प्रेम से बड़ी कोई सत्ता नहीं होती और भाजपा अगर इसे समझ ले तो उसके अंदर की नफरत थोड़ी कम हो जाय. अखिलेश ने कल प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि आरिफ से सारस को इसलिए छीन लिया गया क्योंकि मैं आरिफ से मिलने गया था. भाजपा सरकार हर उस व्यक्ति से सबकुछ छीन लेती है जिससे मैं मिलने चला जाता हूँ.