भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय गेंदबाज़ों के नाम रहा. भारतीय गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश को पहली पारी में 227 रनों पर समेट दिया, मोमिनल हक ने 84 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। तेज गेंदबाज उमेश यादव और अश्विन ने 4-4, जबकि 12 साल बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने 2 विकेट हासिल किए। भारत ने अपनी पारी की शुरुआत कर दी है, ख़राब रौशनी की वजह से दिन का खेल समय से पहले ख़त्म किया गया तब भारत ने बिना विकेट खोये 19 रन बनाये थे. शुभमान गिल 14 और कप्तान राहुल 3 रन बनाकर क्रीज़ पर थे.
12 साल बाद जयदेव उनादकट की वापसी
बांग्लादेश के लिए नजमुल हसन शंतो और पिछले मैच के शतकवीर ज़ाकिर हुसैन ने शुरुआत की. ज़ाकिर आज अपने प्रदर्शन को दोहरा न सके और एक दशक बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट का पहला शिकार बने. शन्तो भी इसी स्कोर पर 24 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए. मोमिनुल हक़ और कप्तान साकिब ने स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया तभी साकिब उमेश यादव की गेंद पर पुजारा को कैच दे बैठे। साकिब सिर्फ 16 रन ही बना सके. इसके बाद अनुभवी मुश्फ़िक़ुर्रहीम ने मोमिनुल के साथ 48 रनों की साझेदारी की. 130 के स्कोर पर बांग्लादेश को मुश्फिक के रूप में चौथा नुक्सान उठाना पड़ा. मुश्फिक 26 रन बनाकर उनादकट की गेंद पर आउट हुए.
मोमिनुल ने किया संघर्ष
मुश्फिक के बाद लिटन दास ने मोमिनुल के साथ 42 रनों का इज़ाफ़ा किया। लिटन 26 गेंदों में 25 रन बनाकर अश्विन का दूसरा आखेट बने. इसके बाद आये मेहदी हसन मिराज को उमेश यादव ने उनके व्यक्तिगत 15 के स्कोर पर पंत के हाथों कैच कराया। 213 पर छठा विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी ने दम तोड़ दिया और पूरी टीम 227 के स्कोर पर आउट हो गयी, इस बीच मोमिनुल हक़ की संघर्षपूर्ण पारी का भी अश्विन ने अंत किया। मोमिनुल ने एक छोर को लगातार संभाले रखा मगर लोग आते और जाते रहे. इससे पहले टीम से कुलदीप को ड्राप करने पर लोगों को बड़ी हैरानी हुई.