depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IND vs PAK Playing 11: कौन होगा विकेटकीपर? क्या होगा बैटिंग ऑर्डर, जानें टीम इंडिया की संभावित खिलाड़ी

UncategorizedIND vs PAK Playing 11: कौन होगा विकेटकीपर? क्या होगा बैटिंग ऑर्डर,...

Date:

India vs Pakistan Asia Cup 2023 Playing 11 Prediction: लोकेश राहुल चोट ने मुकाबले से पहले भारतीय खेमे में परेशानी बढ़ा दी है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन या संजू सैमसन को मौका मिलने की उम्मीद है। अगर किशन खेले तो भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किए जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के मुकाबले की तैयारी पूरी हो चुकी है। एशियाकप टूर्नामेंट 2023 में आज भारत का पहला मैच है। जबकि पाकिस्तान टीम अपने पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराकर एक मुकाबला जीत चुकी है। पाकिस्तान ने मैच में छह विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद नेपाल को 104 रन पर समेट दिया था।

काफी संतुलित नजर आ रही है पाक टीम

पाकिस्तान टीम इस समय काफी संतुलित नजर आ रही है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में पाकिस्तान की टीम बेहद मजबूत है। जबकि भारतीय टीम मुख्य खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। ऋषभ पंत कार हादसे के बाद रिकवर कर रहे हैं। वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। लोकेश राहुल सर्जरी के बाद चोट से उबरे थे, लेकिन दूसरी चोट के कारण टीम का हिस्सा होने के बावजूद शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे।

ईशान या सैमसन में किसे मिलेगा मौका?

एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम में लोकेश राहुल के अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन को विकेटकीपर के रूप में मौका दिया है। सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के रूप में हैं। ऐसे में भारतीय टीम में विकेटकीपर की जगह को लेकर संशय बना है। ईशान किशन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन मुकाबलों में अर्धशतक लगाने के बाद टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने तीनों अर्धशतक पारी की शुरुआत करते हुए लगाए। मौजूदा टीम में शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। जबकि तीसरे नंबर पर विराट और चौथे नंबर पर अय्यर मैदान में उतरेंगे। विकेटकीपर के लिए पांचवें नंबर पर जगह खाली है।

रवींद्र जडेजा को छठे या पांचवें नंबर पर

हार्दिक को पांचवें नंबर पर भेजकर कप्तान रोहित विकेटकीपर से छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करा सकते हैं। रवींद्र जडेजा को छठे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। सैमसन को टीम में आज चुना जा सकता है। वह अंत के ओवरों में बड़े शॉट लगाते हैं। टी20 में उनका इस्तेमाल इसी तरह से हुआ। किशन को टीम में चुनने पर उनसे पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। ऐसी स्थिति में रोहित या गिल तीसरे या चौथे नंबर पर खेलने के लिए आ सकते हैं। श्रेयस सहित बाद के बल्लेबाजों को एक क्रम नीच भेजा जा सकता है। कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ के लिए फैसला काफी मुश्किल होगा। ईशान पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं।

तीन तेज गेंदबाज या तीन स्पिनर

टीम को यह तय करना होगा कि हार्दिक के टीम में होते हुए तीन तेज गेंदबाजों को रखें या एशियाई पिचों को ध्यान में रखते हुए तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा जाए। दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरते हैं तो हार्दिक तीसरे तेज गेंदबाज के ओवर कर सकते हैं। तीन स्पिनर बीच के ओवरों में गेंदबाजी करेंगे। ऐसी स्थिति में शमी, बुमराह और सिराज में किसे बाहर किया जाए। यह फैसला चुनौतीपूर्ण होगा। बुमराह सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, शमी को बेहतर अनुभव है और सिराज आईसीसी रैंकिंग में ऊपर हैं। स्पिन गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का खेलना तय है। तीसरे स्पिनर को मौका मिलने पर अक्षर पटेल टीम में शामिल किए जा सकते हैं। पाकिस्तान ने शुक्रवार को प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान (प्लेइंग-11 का एलान हो चुका): फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अगहा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आज़ादी वाले बयान पर कंगना को मिला कोर्ट से नोटिस

अभिनेत्री से भाजपा सांसद बनीं कंगना रनौत अपने बयानों...

बंटोगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे, पुणे में बोले पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा के विधानसभा के चुनाव के...