लाहौर। पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले में अज्ञात हमलावरों ने आतंकरोधी विभाग (काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट) के अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पाकिस्तान पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस ने बयान में कहा है कि लाहौर से 375 किलोमीटर दूर खानेवाल में भोजने के लिए रुके डिप्टी डायरेक्टर नवीद सादिक और इंस्पेक्टर नासिस अब्बास पर दो हमलावरों ने गोलियां चलाईं। दोनों अधिकारियों की मौके पर मौत हो गई। बयान में बताया कि हमलावर बाइक पर भागने में सफल रहे।
मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने पुलिस को हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने आतंक की लहर से निपटने के लिए पंजाब पुलिस को हाई अलर्ट के निर्देश दिए।
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान को पाकिस्तानी तालिबान के रूप में जाना जाता है। टीटीपी ने पिछले साल नवंबर में अनिश्चितकाल के लिए संघर्ष विराम समाप्ति की घोषणा की थी। इसके बाद से पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां तेजी से बढ़ी है। आतंकी समूहों ने लड़ाकों को हमले करने का आदेश जारी किया है।