श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के दुसरे मैच में कुलदीप यादव ने अपनी वापसी का जश्न मनाया और टीम इंडिया को मैच और श्रंखला जिताने में महत्वपूर्ण किरदार निभाया, यहाँ पर टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान के एल राहुल की बल्लेबाज़ी की भी सराहना करनी होगी कि उन्होंने एक छोर को संभाले रखा और टीम को जीत के दहलीज़ पार करके वापस आये, राहुल की कई मैचों के बाद यह एक अच्छी पारी आयी है. कुलदीप ने तीन विकेट चटकाकर अपनी वापसी का जश्न मनाया। श्रीलंका के 2016 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुक्सान पर 219 रन बनाकर पूरा कर लिया। टीम इंडिया ने यह लक्ष्य 6 ओवर पहले ही हासिल किया।
नाकाम हुआ भारत का टॉप आर्डर
हालाँकि जीत का लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन टीम का टॉप आर्डर नाकाम रहा. रोहित शर्मा 17, शुभमन गिल 21, विराट कोहली 4 और श्रेयस अय्यर 28 रन ही बना सके. भारत के चार विकेट 86 रनों पर आउट हो चुके थे. इसके पहले पूर्व और वर्तमान उपकप्तान यानि राहुल और हार्दिक पांड्या टीम के स्कोर 161 तक ले गए. यहाँ पर हार्दिक 36 रन बनाकर आउट हो गये, इसके बाद अक्षर पटेल ने 21 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन 191 के स्कोर पर वो भी राहुल का साथ छोड़ गए. इसके बाद राहुल ने आक्रामक रुख दिखाया और जीत के लिए शेष रन कुलदीप के साथ मिलकर बना लिए. राहुल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और चमीका करुणारत्ने ने दो दो विकेट हासिल किये।
सच्ची शुरुआत को भुना नहीं सका श्रीलंका
इससे पहले श्रीलंका की टीम एक अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और पूरी टीम मात्र 39.4 में 215 रनों पर ढेर हो गयी. श्रीलंका के पहले तीन बल्लेबाज़ों ने अच्छी बैटिंग की लेकिन मिडिल आर्डर पूरी तरह नाकाम हो गया. यह तो निचले क्रम में कुछ बल्लेबाज़ों ने श्रीलंका का स्कोर दो सौ के पार पहुंचा दिया। नुवानिदु फर्नांडो ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 34 और दुनिथ वेल्लालगे ने 32 रनों की उम्दा पारियां खेलीं। दरअसल श्रीलंका की जमती हुई पारी को ज़ोरदार झटका कुलदीप ने दिया जिन्होंने कुसल मेंडिस, चरित असलंका और कप्तान दासुन शनाका के विकेट हासिल कर श्रीलंका की कमर तोड़ दी. बाकि का काम मोहम्मद सिराज और उमरान ने किया। सिराज ने तीन और उमरान ने दो विकेट हासिल किये।