Signature Global IPO: Signature Global कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से अपने कर्ज के बोझ को कम करने और कारोबार को विस्तार पर करेगी। Signature Global IPO के बारे में जानकारी दें कि ये कंपनी रियल एस्टेट का व्यापार करती है। Signature Global का 730 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज बुधवार को अभिदान के लिए खुल गया है। कंपनी आईपीओ से मिलने वाले रुपए का उपयोग मुख्य रूप से अपने कर्ज के बोझ को कम करने और कारोबार विस्तार पर करेगी।
Signature Global IPO मूल्य दायरा 366 से 385 रुपए प्रति शेयर तय
Signature Global का आईपीओ 22 सितंबर को बंद होगा। Signature Global आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 366 से 385 रुपए प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ का कुल आकार 730 करोड़ रुपए है। इसके तहत कंपनी 603 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा इसमें 127 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश(ओएफएस) शामिल है।
एंकर निवेशकों से 318.5 करोड़ रुपए जुटा चुकी
दिल्ली-एनसीआर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल पहले एंकर निवेशकों से 318.5 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने हाल में कहा कि कंपनी पर पिछले वित्त वर्ष के अंत तक शुद्ध रूप से 1,100 करोड़ रुपए का कर्ज था।
आईपीओ से मिलने वाले राशि में से 432 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी।