depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

RR Kabel IPO: कल खुलेगा RR Kabel का IPO, दांव लगाने से पहले जाने डिटेल्स

बिज़नेसRR Kabel IPO: कल खुलेगा RR Kabel का IPO, दांव लगाने से...

Date:

RR Kabel IPO: RR Kabel IPO का प्राइस बैंड 983-1035 रुपए है। निवेशक इसके 14 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी RR Kabel का आईपीओ कल बुधवार को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक खुला रहेगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, 31 मार्च, 2023 तक, आरआर कबेल के पास तार और केबल उद्योग में मूल्य के हिसाब से पांचवीं सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। मूल्य के हिसाब से आरआर केबल वर्ष 2022 में भारत के तारों और केबलों के टॉप एक्सपोर्टर्स में एक थी। इसकी कुल निर्यात में लगभग 9 प्रतिशत हिस्सा है।

सब्सक्रिप्शन की तारीख

कंपनी का 1964 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 से 15 सितंबर तक खुल रहेगा। RR Kabel IPO का प्राइस बैंड 983-1035 रुपए है। निवेशक इसमें 14 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज के लिए 98 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट है।
IPO का आधा हिस्सा Qualified Institutional Buyers (QIB), 15 प्रतिशत Non-Institutional Investors (NII) और 35 प्रतिशत retail investors के लिए रिजर्व है।

रिटेल निवेशक 14 शेयरों के लिए कम से कम 14,490 रुपए का निवेश कर सकते हैं। उनका अधिकतम निवेश 182 शेयरों के लिए 1,88,370 रुपए है। जबकि 2 लाख से 10 लाख रुपए की निवेश सीमा वाले हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल कम से कम 2,02,860 रुपए का निवेश कर सकते हैं। 196 शेयरों के लिए और अधिकतम निवेश 966 शेयरों के लिए 9,99,810 रुपए होगा।

कंपनी यहां करेगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी IPO के जरिए जुटाई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से 136 करोड़ रुपए का लोन चुकाने और शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगा। 28 अगस्त तक कंपनी पर 777.3 करोड़ रुपए का बकाया था।
RR Kabel दो व्यापक सेगमेंट में काम करती है। एक वायर और केबल है। जून तिमाही से इस सेंगमेंट में कंपनी की 71 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, दूसरा कारोबार एफएमईजी (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) का है। जिसमें पंखे, लाइट, स्विच और उपकरण शामिल हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

नितीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा के सात नए चेहरे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भाजपा...

कियारा-सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आने वाला है नया मेहमान

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने एक दिल को...

UNHRC में भारत ने पाक को लगाई लताड़, बताया नाकाम देश

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 58वें सत्र की...

बीच चैंपियंस ट्रॉफी बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने बीच...