Nuh violence, Monu Manesar Arrest: गौरक्षक मोनू मानेसर को आज मंगलवार को हरियाणा पुलिस के सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हरियाणा पुलिस ने भिवानी में जिंदा जलाए नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गौरक्षक मोनू मानेसर को गुरुग्राम से हिरासत में लिया है। इसके बाद आज नूंह कोर्ट में मोनू मानेसर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोर्ट रूम में बदली कहानी
मोनू मानेसर को नूंह पुलिस ने मानेसर आईएमटी-1 से पकड़ा है। इसके बाद मोनू मानेसर को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से प्रोडक्शन वारंट पर राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर को अपने साथ ले गई। पुलिस ने मोनू मानेसर के फेसबुक एकाउंट के पेज पर डाली एक भड़काऊ पोस्ट को हवाला कोर्ट में दिया है। गोरक्षा, हिंसा, हथियारों का प्रदर्शन और हत्या के आरोप में सुर्खियों में रहे मोनू मानेसर को नूंह पुलिस धर दबोचा। इसी बीच कोर्ट पहुंची राजस्थान पुलिस ने मोनू को प्रोडक्शन वारंट पर लिए जाने की अर्जी दाखिल की। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर से पूछताछ करनी है। कोर्ट के आदेश पर राजस्थान पुलिस मोनू को अपने साथ ले गई।
26 अगस्त को मोनू मानेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस के अनुसार, नूंह साइबर क्राइम थाना में 26 अगस्त को मोनू मानेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मोनाू ने मोहित मानेसर नामक एक फेसबुक प्रोफाइल पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली गई है। शिकायत के बाद साइबर थाना नूंह पुलिस ने आरोपी मोहित उर्फ मोनू मानेसर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। इसके बाद से उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। मोनू के पास से पुलिस को पिस्टल और तीन कारतूस मिले हैं। बरामद पिस्टल के लाइसेंस की जांच की जा रही है।
घंटों तक बयान देने से बचती रही पुलिस
मोनू मानेसर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर मंगलवार दोपहर को ही फैल गई थी। इसे लेकर मीडिया ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया। हालांकि गिरफ्तारी के कई घंटों बाद तक भी पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बचते रहे।