Retail Inflation: रिटेल मुद्रास्फीति दर अगस्त में घटकर 6.83 प्रतिशत पर आ गई है। इससे लोगों को महंगाई से कुछ राहत की उम्मीद है। आंकड़ों के मुताबिक, रिटेल मुद्रास्फीति के साथ अगस्त में खाद्य मुद्रास्फीति जुलाई में 11.51 प्रतिशत से स्तर घटकर 9.94 प्रतिशत पर आई है।
देश में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में थोड़ी कमी और विशेषकर टमाटर के भाव वापस सामान्य हो गया है। इससे अगस्त 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित रिटेल मुद्रास्फीति (Retail Inflation) की दर नरम होकर 6.83 प्रतिशत पर आई है। जो कि यह इस साल जुलाई 2023 में 7.44 प्रतिशत पर थी।
आज मंगलवार को Data जारी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से आज मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, महंगाई में नरमी का मुख्य कारण अगस्त महीने में सब्जियों और खासकर टमाटर की कीमतों में कमी आना है। जो कि अब अपने सामान्य भाव पर आ गए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, रिटेल मुद्रास्फीति के साथ अगस्त में खाद्य मुद्रास्फीति भी जुलाई में 11.51 प्रतिशत से स्तर घटकर 9.94 प्रतिशत पर आ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2023-24 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति के 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
सीपीआई मुद्रास्फीति दर के कम होने से आने वाले त्यौहारी सीजन में आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। आने वाले त्यौहारी सीजन में महंगाई दर और कम होने के संकेत हैं।