Chandigarh Manali Fourlane: चंडीगढ़ से मनाली की यात्रा अब जल्द ही और सुगम होने वाली है। अब कीरतपुर से मनाली जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन फोरलेन टनलों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच National Highways Authority of India (NHAI) ने पांच टनलों को ट्रायल के लिए खोला हैं।
इन टनल के खुल जाने से चंडीगढ़ से मनाली जाने के लिए चार घंटे का समय और कम हो जाएगा। यानी चंडीगढ़ से मनाली जाने के लिए जो दूरी 10 घंटे में पूरी होती थी वह अब मात्र 6 घंटे में पूरी हो सकेगी। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि पाचों टनलों के निर्माण का काम पूरा होने के बाद सिटी ब्यूटीफुल से मनाली का सफल अब छह घंटे में पूरा होगा। वहीं, दिल्ली से मनाली पहुंचने में अब 14 घंटे का समय लगेंगे।
इन रास्तों का करें उपयोग
चंडीगढ़ से मनाली जाने वाले वाहनों के लिए स्वारघाट से आगे फोरलेन को खोला है। लेकिन कीरतपुर की टनल अभी बंद है। इसलिए पर्यटक फोरलेन तक पहुंचने के लिए दो वैकल्पिक सड़क मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। पहला मार्ग स्वारघाट से दो किमी आगे वाया ज्यूरीपतन-जगातखाना से होकर है। दूसरा वैकल्पिक मार्ग इससे थोड़ा आगे पंजपीरी से फोरलेन पर वाहनों को पहुंचा रहा है। यह विकल्प कीरतपुर की टनल खुलने तक है। जब कीरतपुर की टनल खुल जाएगी तो सीधा मार्ग हो जाएगा। जिससे यात्री सीधे कीरतपुर की टनल से होकर मनाली जा सकेंगे।
पीएम मोदी कर सकते हैं टनल का उद्धाटन
कीरतपुर-नेरचौक फोर लेन 15 जून के बाद शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन के तीन चरणों का उद्घाटन 15 जून के बाद कर सकते हैं। पीएमओ ने फोरलेन हाइवे के निर्माण कार्य की रिपोर्ट मांगी है। जिसे 15 जून को खोले जाने की संभावना है। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 15 जून के बाद इसे आम लोगों के लिए विधिवत रूप से खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पंजाब के कीरतपुर से हिमाचल के मनाली तक की दूरी करीब 38 किमी कम होगी।