लाइफस्टाइल डेस्क। Manali Vacation – मनाली अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, ये शहर हिमाचल प्रदेश में है। आप बस यात्रा कर भी दिल्ली से मनाली जा सकते है। बता दे, यहां बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए आते है। ऐसे में अगर आप भी यहां घूमने की सोच रहे है तो मनाली के आसपास की इन जगहों की एक बार सैर जरूर करे।
हिडिंबा देवी मंदिर
हिडिंबा देवी मंदिर का निर्माण सन 1553 राजा बहादुर सिंह ने करवाया था, ये मंदिर बेहद खूबसूरत है। यहां बर्फबारी के बाद ये जगह और भी खूबसूरती से भर जाती है। आप यहां माँ के दर्शन और उनका आशीर्वाद ले सकते है।
मॉल रोड
मनाली गए और मॉल रोड नहीं गए तो फिर क्या ही मजा किया। आपको एक बार ये जगह जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए, यहां भीड़भाड़ अधिक रहती है। आप यहां से हिमाचली शॉल और जैकेट खरीद सकते हैं और स्थानीय जायके का भी आनंद ले सकते है।
जोगिनी फॉल्स
जोगिनी फॉल्स मनाली के वशिष्ठ मंदिर से 2 किलोमीटर दूर है, इसे एक एक बार जरूर देखे। लेकिन, जोगिनी फॉल्स जाने के दौरान दिए गए गाइडलाइन्स को भी ध्यान में रखे। साथ ही हाईकिंग के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पीए, ऐसा करने से आप पूरा मजा ले सकते है।
(All Image Credit: Pixabay)