Manali Vacation: मनाली घूमने जा रहे है तो इन 3 जगहों की सैर जरूर करे !

ट्रेवलManali Vacation: मनाली घूमने जा रहे है तो इन 3 जगहों की...

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Manali Vacation – मनाली अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, ये शहर हिमाचल प्रदेश में है। आप बस यात्रा कर भी दिल्ली से मनाली जा सकते है। बता दे, यहां बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए आते है। ऐसे में अगर आप भी यहां घूमने की सोच रहे है तो मनाली के आसपास की इन जगहों की एक बार सैर जरूर करे।

हिडिंबा देवी मंदिर

Manali me ghumne ki jagah

हिडिंबा देवी मंदिर का निर्माण सन 1553 राजा बहादुर सिंह ने करवाया था, ये मंदिर बेहद खूबसूरत है। यहां बर्फबारी के बाद ये जगह और भी खूबसूरती से भर जाती है। आप यहां माँ के दर्शन और उनका आशीर्वाद ले सकते है।

मॉल रोड

Manali me ghumne ki jagah

मनाली गए और मॉल रोड नहीं गए तो फिर क्या ही मजा किया। आपको एक बार ये जगह जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए, यहां भीड़भाड़ अधिक रहती है। आप यहां से हिमाचली शॉल और जैकेट खरीद सकते हैं और स्थानीय जायके का भी आनंद ले सकते है।

जोगिनी फॉल्स

Manali me ghumne ki jagah

जोगिनी फॉल्स मनाली के वशिष्ठ मंदिर से 2 किलोमीटर दूर है, इसे एक एक बार जरूर देखे। लेकिन, जोगिनी फॉल्स जाने के दौरान दिए गए गाइडलाइन्स को भी ध्यान में रखे। साथ ही हाईकिंग के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पीए, ऐसा करने से आप पूरा मजा ले सकते है।

(All Image Credit: Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

स्मृति ईरानी ने राहुल को बताया राजनीतिक मनोविकारी

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर हमला करने के लिए...

अतीक को रवाना किया साबरमती जेल, वकील बोले ऊपरी अदालत में करेंगे अपील

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल के लिए...