Smog in Delhi: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ है। आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 440, जहांगीरपुरी में 430, द्वारका सेक्टर-8 में 450 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 420 दर्ज किया है।
दिल्ली-एनसीआर का इलाका स्मॉग की चादर में लिपटा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक पूरी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में है।
आनंद विहार पहुंचे मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठा रही है लेकिन हमने देखा कि सुबह आनंद विहार में AQI सबसे ज्यादा है। इसलिए मैं आज रात यहां समझने आया हूं कि ऐसा क्यों है। दिल्ली में केवल इलेक्ट्रिक बसें और सीएनजी बसें हैं। लेकिन यूपी से प्रतिबंधित बीएस 3 और बीएस 4 वाहन आनंद विहार बस डिपो भेजे जा रहे हैं।
निर्माण कार्य रोक दिए, BS3, BS4 वाहनों पर प्रतिबंध
मेरा यूपी सरकार से अनुरोध है कि ऐसे वाहनों को भेजना बंद करें जो धुआं छोड़ते हैं। हमने दिल्ली में फिलहाल निर्माण कार्य रोक दिए हैं। BS3, BS4 वाहनों पर प्रतिबंध लगा है। ये वाहन बाहर से आते हैं। मैं योगी सरकार से अनुरोध करता हूं कि इसे रोका जाए। जिससे हम वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित कर सकें।