पाकिस्तान में सैन्य वाहनों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तानी रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने जानकारी दी है कि पसनी से ग्वादर जा रहे दो सैन्य वाहनों पर ओरमारा इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है। बलूचिस्तान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अली मर्दन डोमकी ने आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कसम खाई है कि हमले में शामिल आतंकियों को नहीं छोड़ा जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सैन्य काफिले पर पहले भी हमला
इससे पहले, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के आत्मघाती हमले में पाक सेना के नौ सैनिकों की मौत हो गई थी। एक बाइक सवार आत्मघाती आतंकी ने सेना के काफिले को धमाके से उड़ाया था। धमाके में पाकिस्तानी सेना के नौ सैनिकों की मौत हुई थी। जबकि पांच घायल हो गए थे। पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन शाखा ने बताया कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान(टीटीपी) ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली। पाकिस्तान कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने हमले पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की थी।
टीटीपी खतरनाक आतंकी समूह
टीटीपी कई आतंकी संगठनों का समूह है। जिसकी स्थापना साल 2007 में हुई थी। अफगानिस्तान की सीमा के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी संगठन का प्रभाव है। बीती 30 जनवरी को पेशावर में मस्जिद में आत्मघाती आतंकी ने दोपहर की नमाज के दौरान खुद को उड़ाया था। जिसमें 100 से अधिक मौत हो गई थी। इसमें 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। साल 2014 में पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर टीटीपी के हमले में 130 से अधिक छात्र मारे गए थे। जिसकी पूरी दुनिया में आलोचना हुई थी।