depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Corona Variant Alert: भारत में मिला कोरोना का नया सब वैरिएंट, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया अलर्ट

हेल्थCorona Variant Alert: भारत में मिला कोरोना का नया सब वैरिएंट, विश्व...

Date:

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने भारत और अन्य देशों में कोरोना ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए उप स्वरूप बीए.2.75 मिलने की पुष्टि होने के बाद सतर्क किया। डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस  घेब्रेसियस ने कहा कि भारत और संगठन के अन्य सदस्य देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का पता चला है।

Read also: Omicron Variant: ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट ने चिंता में डाला,स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

घेब्रेसियस ने कहा कि पिछले दो हफ्ते में कोरोना के नए मामलों में करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से चार में पिछले हफ्ते वृद्धि देखी गई। यूरोप व अमेरिका में ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 की वजह से कोरोना लहर फिर शुरू हो गयी है। भारत में BA.2.75 नामक नए सब स्ट्रैन का का पता चलने पर इस पर नजर रखी जा रही है।

 BA.2.75 का पता चलने पर डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि नया सब वैरिएंट मिला है। इसे BA.2.75 कहा गया है। यह सबसे पहले भारत से रिपोर्ट किया गया। इसके बाद ये दुनिया के 10 अन्य देशों में फैल गया है। इस सब वैरिएंट के विश्लेषण के लिए कुछ ही केस मिले हैं, इसके स्पाइक प्रोटीन में कुछेक बदलाव नजर आए हैं। इसलिए इसके बारे में कुछ ज्यादा कहना जल्दबाजी होगी।

Read also: UP News : गायों के लिए प्रदेश में शुरू होगी एंबुलेंस सेवा, एक घंटे के भीतर इलाज के लिए पहुंचेंगे चिकित्सक

 स्वामीनाथन ने कहा कि यह प्रतिरक्षा तंत्र को भेदने में सक्षम है। इलाज की दृष्टि से बहुत जटिल है। यह कहना अभी मुश्किल है। इसलिए इंतजार करना होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन और सार्स कोव-2 वायरस  के लिए गठित उसका तकनीकी सलाहकार समूह इस पर नजर रखे है। वह इस सब वैरिएंट के आंकड़ों को देख रहा है। उन्होंने कहा कि किसी वक्त यदि कोरोना का ऐसा वायरस सामने आता है, जो पिछले स्वरूप से अलग दिखता है ।ऐसे में इसे चिंताजनक  कहा जा सकता है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हिसाब बराबर

तौक़ीर सिद्दीक़ीशनिवार को घोषित दिल्ली चुनाव के नतीजों से...

आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले शेयर बाजार में घबराहट

आरबीआई की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सेंसेक्स...

ई-वे बिल को रद्द करते समय इन 6 बातों का ध्यान रखें

ई-वे बिल डिजिटल ऐसे दस्तावेज़ हैं, जिसमें भारत में...

स्मिथ ने जड़ा 36वां टेस्ट शतक, द्रविड़ की बराबरी पर पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल में चल रहे...