Tomato Price: टमाटर का दाम अभी 200 रुपए प्रति किलोग्राम है। हालात ये हैं कि लोग सब्जी मंडी में टमाटर का भाव पूछकर आगे बढ़ जा रहे हैं। टमाटर के बढ़ते दामों को देखते हुए लोगों को राहत दिलाने के लिए एनसीसीएफ केंद्र सरकार की तरफ से टमाटर बेच रहा है। इसके अलावा NAFED बिहार और अन्य राज्यों में सब्जी के अलावा प्रमुख खाद्य पदार्थ रियायती दामों पर लोगों तक पहुंचा रहा है। आसमान छूती कीमतों के बीच राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) रियायती दरों पर टमाटर उपलब्ध रहा है।
इस बीच एनसीसीएफ ने आज बताया कि दिल्ली, राजस्थान में रियायती दर पर 560 टन टमाटर बेचे हैं। रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री जारी बताई जा रही है। हालांकि ये टमाटर किस स्थान पर बेचे गए हैं। यूपी में किन जगहों पर ये टमाटर बेचे गए इसके बारे में एनसीसीएफ कोई जानकारी नहीं दे सका। बता दें कि टमाटर की खुदरा कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। इसी प्रमुख वजह उत्पादक राज्यों में भारी बारिश बताई जा रही है।
70 रुपए प्रति किलो टमाटर बेचने का दावा कर रहा एनसीसीएफ
एनसीसीएफ ने दावा किया कि उसने 14 जुलाई को 90 रुपए प्रति किलो की दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। इसके बाद टमाटर की कीमत घटाकर 70 रुपए प्रति किलो कर दी गई। पिछले एक सप्ताह से एनसीसीएफ दिल्ली और हरियाणा में 70 रुपए प्रति किलो टमाटर बेच रहा है।
उपभोक्ताओं को राहत दिलाने का किया दावा
टमाटर के बढते दामों से लोगों को राहत दिलाने के लिए एनसीसीएफ केंद्र सरकार की तरफ से टमाटर बेचने का काम शुरू किया है। इसके अलावा NAFED बिहार और अन्य राज्यों में प्रमुख खाद्य पदार्थों को रियायती दामों पर लोगों तक पहुंचा रहा है। एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने बताया कि 28 जुलाई तक दिल्ली, राजस्थान में लगभग 560 टन टमाटर बेचे हैं।
ऐसे हो रही टमाटर की बिक्री
एनसीसीएफ दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मोबाइल वैन, केंद्रीय भंडार के खुदरा दुकानों और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के माध्यम से टमाटर पहुंचा रहा है। अन्य दो राज्यों में इसको मोबाइल वैन के माध्यम से बेचने का दावा किया गया है। ओएनडीसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से टमाटर बिक्री पर जोसेफ चंद्रा ने कहा कि इसे हाल में दिल्ली-एनसीआर में लांच किया था। इसका फीडबैक अच्छा बताया जा रहा है। शुरुआती तीन दिन में 2,000 पैकेट बेचे गए हैं।
ऐसे ऑनलाइन करें ऑर्डर
घर बैठे टमाटर उपलब्ध कराने के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ साझेदारी की थी। 31 दिसंबर 2021 को ओएनडीसी की स्थापना हुई थी। जिसका मकसद खरीदार और विक्रेता को डिजिटल प्लेटफॉर्म दिलाना था। उपभोक्ता प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक ऑर्डर दे सकते हैं। इसमें डिलीवरी दूसरे दिन होगी। इसका कोई अलग से पैसा नहीं लिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति दो किलो टमाटर ऑर्डर कर सकता है।
यहां से मंगाए टमाटर
उन्होंने बताया कि टमाटर ऑनलाइन बिक्री कर लोगों को राहत उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे लोगों को सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध हो सकें। पिछले तीन दिनों का परीक्षण सफल रहा। वर्तमान में एनसीसीएफ प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर मंगा रहा है।