दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी जिसने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद शरीर के 35 टुकड़े किये अब जेल से बाहर आने के लिए फड़फड़ा रहा है और उसने दिल्ली के साकेत कोर्ट में अपनी ज़मानत की याचिका दायर की है. आरोपी आफ़ताब अमीन पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. आफ़ताब की ज़मानत याचिका पर सुनवाई कल यानि 17 दिसंबर को होगी. आफताब अभी 23 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में है और तिहाड़ जेल में बंद है.
पिता के डीएनए से मैच हुआ हड्डियों का DNA
वहीं गुरुवार को फोरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गयी है पिछले महीने दिल्ली पुलिस को महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से जो हड्डियां मिली थीं वो श्रद्धा की ही हैं, उन हड्डियों का डीएनए श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच कर रहा है.हालाँकि पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर और शरीर के कई और अंगों के अलावा फोन भी नहीं मिल पाया है. डीएनए की मैचिंग के बाद के दिल्ली पुलिस एक बार फिर से आफताब पूनावाला के घर में सबूत की खोज में पहुंची. वहां उसके घर की सीढ़ियों और बालकनी का नाप भी लिया.
आफताब के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का अभी है इंतज़ार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक डीएनए और पॉलीग्राफ की दो रिपोर्ट उसे मिल चुकी हैं लेकिन अभी आफ़ताब की नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का इंतज़ार है. नार्को टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद सारी रिपोर्ट्स का विश्लेषण किया जाएगा. वहीँ आफताब की निशानदेही से श्रद्धा के कुछ कपडे पुलिस को जंगलों से मिले हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है जबकि शरीरके अंगों को पोस्टमार्टम एग्जामिनेशन के लिए एम्स भी भेजा जाएगा.