depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

चीन में तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा, लाश के क्रियाकर्म के लिए घंटों से लेकर दिनों की वेटिंग

इंटरनेशनलचीन में तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा, लाश के क्रियाकर्म के...

Date:

शंघाई। कोरोना की भयावहता को दुनिया से छुपाने के लिए चीन किसी भी हद तक जाने को तैयार है। पहले उसने रोज आने वाले केसों केा बताना बंद किया था। अब कोरोना का सच छुपाने के लिए डॉक्टरों पर दबाव डाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार, चीन में डॉक्टरों को एक एडवाइजारी जारी की है। जिसमें मौत के कारण को कोरोना की वजह से सूचीबद्ध नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना से होने वाली मौतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और चीन के शवदाह गृहों में लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिसके चलते लोग गलियों में अंतिम संस्कार करने को मजबूर हो रहे हैं।

डॉक्टरों को कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर चेतावनी जारी की है। दरअसल, चीन में जिन्हें कोरोना है और उनकी मौत सांस न आने के कारण होती है, उन्हें संक्रमण से मौत का कारण माना जा रहा है। इसके अलावा पहले से ग्रसित बीमारियों वाले कोरोना मरीजों की मौत का कारण संक्रमण नहीं माना जा रहा है।

नई एडवाइजरी के तहत डॉक्टरों से कहा है कि वे मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मौत के प्राथमिक कारण को श्वसन विफलता न लिखें। देश में बढ़ती मृत्यु दर के बाद चीन ने कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम रखा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सुनील नरेन् ने विश्व कप खेलने का ऑफर ठुकराया

आईपीएल 2024 का आधा सफर ख़त्म हो चूका है,...

जोमैटो पर खाना मंगाना हुआ मंहगा

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने ग्राहकों के लिए प्लेटफॉर्म...

आखिर क्यूं बोल रही जनता, राम जी करें मेरठ से हार जाएं नकली राम

पारुल सिंघलआगामी 26 अप्रैल को मेरठ में आम लोकसभा...

दिनेश कार्तिक ने बदला मन, खेलना चाहते हैं टी20 वर्ल्ड कप

आईपीएल 2024 में 40 बरस के दिनेश कार्तिक RCB...