depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Sidhu Musewala murder case: लॉरेंस बिश्नोई ने खोले बड़े राज, बताया मूसेवाला की हत्या का सच

नेशनलSidhu Musewala murder case: लॉरेंस बिश्नोई ने खोले बड़े राज, बताया मूसेवाला...

Date:

नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। एक इंटरव्यू में उसने कई सनसनीखेज खुलासे और दावे किए हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से लेकर सलमान खान पर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बातें कहीं। लॉरेंस बिश्नोई का दावा है कि उसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इसकी जानकारी हुई। उसने कहा कि गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर कराया। गोल्डी ने ही हत्या का प्लान बनाया था।

पुलिस हिरासत में लारेंस बिश्नोई

पंजाब में गैंगवार की कहानी ?

दो गैंग की लड़ाई में मूसेवाला की हत्या कैसे हो गई? पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पॉलीवुड का गैंगवार से क्या कनेक्शन है? लॉरेंस बिश्नोई तो जेल में बंद है फिर उसका नाम हत्याकांड में क्यों आया? लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ कौन हैं? इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने क्या-क्या दावे किए?

लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर कहा?

लॉरेंस ने इंटरव्यू में कहा कि बाहर गोल्डी भाई (गैंगस्टर गोल्डी बराड़) था। उसी ने किया सारा। मैं उससे खफा था। विक्की मिड्डूखेड़ा को मैं बड़ा भाई मानता था। हमें लगता है कि वह(मूसेवाला)विक्की की हत्या में शामिल था। वह हमारे एंटी गैंग वालों को सपोर्ट करता था। जेलों में बात करता था। उसकी कांग्रेस में अच्छी पकड़ थी। तब के सीएम चन्नी से उसके अच्छे रिश्ते थे। पुलिस उसके प्रभाव में थी। वह बड़ा नाम था।
यह साजिश गोल्डी और सचिन की थी। मुझे पता जरूर था, लेकिन यह मेरी प्लानिंग नहीं थी। शक के कारण जेल काटनी पड़ रही है। शक की वजह से पचास लोग अंदर कर दिए।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद धरने पर बैठे परिजन

इस कारण हुई मूसेवाला की हत्या?

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में दो गैंग आपस में टकराते रहते हैं। इसमें एक है लॉरेंस बिश्नोई गैंग और दूसरा दविंदर बंबिहा का गैंग। लॉरेंस इस समय जेल में है। दविंदर बंबिहा का एनकाउंटर हो चुका है। लेकिन, दोनों गैंग के लोग लगातार एक दूसरे पर हमले करते हैं। कहा जाता है कि सिद्धू मूसेवाला इन दोनों गैंग के बीच की लड़ाई में फंसकर मारा गया।

पिछले साल आठ अगस्त को विक्की मिद्दूखेड़ा की मोहाली में हत्या हुई थी। अकाली नेता मिद्दूखेड़ा लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का करीबी था। इस हत्याकांड में दविंदर बंबिहा गैंग का नाम आया। दिल्ली पुलिस ने हत्याकांड में शूटर्स को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने पूछताछ में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया।

बिश्नोई गैंग देता था धमकी, बदला लेने का शक

बताया गया कि शगनप्रीत ने मिद्दूखेड़ा की रेकी करने में शूटर्स की मदद की। हत्याकांड में नाम आने के बाद शगनप्रीत ऑस्ट्रेलिया चला गया। कहा जाता है कि सिद्धू मूसेवाला ने शगनप्रीत को भागने में मदद की। इसी कारण मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आया था। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का कहना है कि गैंगस्टर अक्सर रंगदारी के लिए बेटे को धमका रहे थे। धमकाने वालों में लॉरेंस बिश्नोई शामिल था।

गैंगस्टर गोल्डी बराड

बंबिहा गैंग ने दी मूसेवाला का बदला लेने की धमकी, बढ़ेगी गैंगवार?

मूसेवाला हत्या के एक दिन बाद गैंगस्टर दविंदर बंबिहा गैंग की ओर से कहा कि वे दो दिन में इसका बदला लेंगे। बंबिहा गैंग ने लॉरेंस गैंग पर बेकसूरों को मारने का आरोप लगाया। बंबिहा गैंग ने कहा कि ये बेकसूरों को मारते हैं। अपने लोगों को मरवाते हैं। बंबिहा गैंग ने गायक मनकीरत औलख पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न कहने का कंगना को नहीं कोई मलाल

देश में इन दिनों कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस...

भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर में लगी आग, मुख्य पुजारी समेत 13 झुलसे

होली के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल...

रामपुर सीट पर भी सस्पेंस, क्या अखिलेश खुद उतरेंगे मैदान में

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं जिन्हें VIP...