Assembly Election 2023: पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों की घोषणा आज कर दी गई है। चुनाव आयोग ने इन राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 से जुड़ीं तारीखों का एलान कर दिया। भारत निर्वाचन आयोग ने आज सोमवार को देश के पांच राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन सभी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे।
16.14 करोड़ मतदाता चुनाव में करेंगे मताधिकार का उपयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 16.14 करोड़ मतदाता पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख मतदाता ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन आ चुकी हैं।
किस राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव में कितने वोटर
मध्यप्रदेश- 5.6 करोड़ मतदाता
राजस्थान- 5.25 करोड़ मतदाता
तेलंगाना- 3.17 करोड़ मतदाता
छत्तीसगढ़- 2.03 करोड़ मतदाता
मिजोरम- 8.52 लाख मतदाता
पांचों राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव
पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। मध्य प्रदेश में इस समय भाजपा की सरकार है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार और तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस सरकार है। मिजोरम में जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।