Credit Card: त्योहारी के मौसम में क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने से पहले रियल टाइम बजट तय कर लें। खर्च का बजट ऐसा हो, जिससे वित्तीय बोझ न बढ़े। इस बजट में मासिक आमदनी, मौजूदा कर्ज और अन्य वित्तीय जिम्मेदारियों का ध्यान रखें।
क्रेडिट कार्ड कीमती वित्तीय साधन है। इससे बड़े खर्च के प्रबंधन में सहायता मिलती है। त्योहारी सीजन में दुकानदार से लेकर क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहकों के लिए लुभावने आफर लेकर आती हैं। वित्तीय बोझ से बचते हुए ऐसे ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड उपयोग के तरीके सोच—समझ कर ही प्रयोग करने चाहिए।
त्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने से पहले रियल टाइम बजट तय करना चाहिए। उन उत्पादों की सूची बनाएं, जिन्हें त्यौहार में खरीदना चाहते हैं। ऐसा कर बिना किसी डिफॉल्ट के समय पर क्रेडिट कार्ड बिल चुका पाएंगे। बिल भुगतान में चूक पर कार्ड कंपनियां बंपर ब्याज वसूलती हैं।
सही कार्ड का करें इस्तेमाल
वैसे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें, जिन पर रिवॉर्ड, कैशबैक या छूट मिले। कुछ क्रेडिट कार्ड खास तौर पर त्योहारी सीजन के लिए ही होते हैं। उन पर अधिक कैशबैक या शून्य ब्याज पर ईएमआई जैसे विकल्प मिलते हैं। कुछ कार्ड पर सालाना शुल्क नहीं लगता है या ब्याज दर कम होती है।
जांच लें अपनी क्रेडिट लिमिट
कार्ड इस्तेमाल करने से पहले तय करें कि क्रेडिट लिमिट को समझ रहे हैं या नहीं। इससे अधिक खर्च करने पर कंपनियां जुर्माना वसूल सकती हैं। इसी के साथ इसका असर सिबिल स्कोर पर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है, तो क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी से अस्थायी लिमिट बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं। लेकिन, इस विकल्प का समझदारी से उपयोग करें।
पुनर्भुगतान की योजना जरूरी बनाकर रखें
खरीदारी से पहले पुनर्भुगतान (रिपेमेंट) की योजना बनाएं रखें। आदर्श रूप से ब्याज शुल्क से बचने के लिए क्रेडिट कार्ड बिल को तय तारीख से पहले भुगतान का लक्ष्य रखना चाहिए। अगर तय तारीख से पहले भुगतान कर पाना संभव नहीं तो पुनर्भुगतान की रणनीति जरूर तैयार करें। इससे ब्याज का बोझ कम करने के लिए ड्यू कम राशि से अधिक का भुगतान करना शामिल किया जाना चाहिए।
लेनदेन ट्रैक रखें ऑफर्स का लाभ उठाएं
आदिल शेट्टी, सीईओ, बैंकबाजार डॉट कॉम का कहना है कि त्योहारों के दौरान खरीदारी में कई लेनदेन होते हैं। जो ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों होते हैं। खर्च पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर निगरानी रखें। इसी के साथ अपनी बचत बढ़ाने के लिए क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स और प्रोमोशन्स का लाभ भी जरूर उठाएं।