depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Digital transaction के समय रखें सावधानी, app के जरिए लोन लेने से पहले जाने ये बात

नेशनलDigital transaction के समय रखें सावधानी, app के जरिए लोन लेने से...

Date:

नई दिल्ली। डिजिटल लेनदेन और डिजिटल बैंकिंग से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। कभी SMS फिशिंग अटैक तो कभी केवाइसी अपडेट या आनलाइन लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी हो रही है। मोबाइल बैंकिंग की पहुंच सभी वर्गों तक है। इसका दायरा व्यापक हो रहा है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से डिजिटल भुगतान में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। इससे आम जन को सहजता हुई है, लेकिन कुछ चुनौतियां सामने आ रही हैं।

बेटिंग एप्स भी सक्रिय

लोगों का डिजिटल के प्रति बढ़ता क्रेज देखते हुए बड़ी संख्या में माइक्रो फाइनेंसिंग एप आए हैं, तो वहीं कुछ बेटिंग एप सक्रिय हैं। इस तरह के एप आम लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि डिजिटल तरीके से लेनदेन के दौरान हमेशा सावधानी बरती जाए।

इन स्तरों पर डिजिटल धोखाधड़ी

कई माइक्रो फाइनेंसिंग एप KYC या दस्तावेजों के सत्यापन के बगैर लोन दे देते हैं। इससे सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि ये लोन एप पहले ग्राहकों को फंसाते हैं, फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। इनसे कई स्तरों पर नुकसान हो रहा है। यही वजह है कि बीते दिनों केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मनी लांड्रिंग, डेटा चोरी, कस्टम नियमों के उल्लंघन और धोखाधड़ी आशंका को देखते हुए अनेक एप पर पाबंदी लगा दी है। इसमें 138 बेटिंग और 94 लोन एप हैं। इन एप पर कर्जदाताओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप है।

साइबर अपराधी सक्रिय

मोबाइल बैंकिंग ट्रोजन इंस्टालर्स की संख्या में तेजी से बढी है। बीते वर्ष 2022 में इनकी संख्या दो लाख से अधिक रही है, जो पूर्ववर्ती साल की तुलना में दोगुने से अधिक है। साइबर सुरक्षा फर्म कैसपर्स्काइ की मोबाइल थ्रेट रिपोर्ट, 2022 के अनुसार, मोबाइल बैंकिंग ट्रोजंस की संख्या पिछले पांच सालों में उच्चतम स्तर पर पहुंची है।

विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर अपराधी मोबाइल बैंकिंग ट्रोजन के माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दे हैं। चूंकि मोबाइल फोन हमारी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन गया है, ऐसे में हमें मोबाइल से जुड़ी इस तरह की समस्याओं को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखना होगा।

लिंक से ना करें लोन आवेदन

सस्ते लोन का दावा करने वाली कंपनियों में कुछ फर्जी होती हैं। जो लोन के लिए सबसे पहले एप पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहती हैं। लिंक भेज कर कहा जाता है कि इस पर क्लिक करने पर लोन मिल जाएगा और इसके लिए सिक्योरिटी व दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी। फ्राड करने वाले भेजे लिंक पर क्लिक करने और प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं। ध्यान रखना चाहिए कि कोई बैंक लिंक पर क्लिक करने या फिर एप डाउनलोड करने से लोन नहीं देता। लिंक पर क्लिक करने से निजी जानकारी शेयर हो जाती है। इससे बैंक अकाउंट में सेंधमारी हो सकती है।

एप से लोन लेने से बचे

कई माइक्रो फाइनेंसिंग एप आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिये लोन देने का झांसा देते हैं। इस तरह के एप डाउनलोड करने से फोन में वायरस आ जाते हैं। स्कैमर्स निजी जानकारियां चुरा लेते हैं और फिर धोखाधड़ी करते हैं। हालांकि, अगर सतर्क हैं, तो फेक एप का आसानी से पता लगा सकते हैं। कोई लोन एप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू देखें। इसी के साथ उसे चलाने वाली कंपनी के बारे में जानकारी करें। यह जाचें कि क्या इसके साथ कोई बैंक जुड़ा है या नहीं। नियमों के मुताबिक किसी भी लोन एप के साथ किसी एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) को जुड़ा होना जरूरी है।

शेयर ना करें निजी जानकारियां

प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद फर्जी एप यूजर्स से जानकारी मांगते हैं, जबकि असली एप लोन देने से पहले पूरी जानकारी देगा। वह पारदर्शिता के साथ प्रक्रियाएं पूरी कराएगा। अगर कोई एप ऐसा नहीं कर रहा है तो बचने की जरूरत है। बिना केवाईसी, बिना डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लोन देने वाले एप से सावधान रहें, अन्यथा मुसीबत में फंस सकते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एक और भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार, इसबार गुजरात से आया नाम

भाजपा से लोकसभा चुनाव का टिकट पाकर चुनाव लड़ने...

ED की हिरासत से केजरीवाल ने जारी किया पहला सरकारी फरमान

शराब घोटाले में फंसे और अदालत द्वारा 6 दिनों...

भारत का CAD घटकर 10.5 बिलियन डॉलर हो गया

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में भारत का...

चैम्पियन चेन्नई के आगे RCB पस्त

नए कप्तान के नेतृत्व में चैम्पियन चेन्नई ने IPL...