2022 खत्म होते ही नए साल 2023 की शुरुआत हो जाएगी। क्योंकि नया साल शुरू होने से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नए साल के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगर नए साल में आपको बैंक संबंधित कोई काम है तो जल्दी से निपटा लें। आपको बता दें कि नए साल यानी 2023 जनवरी के महीने में बैंक किन तारीखों पर बंद रहेंगे। अगर आप इन तारीखों को नोट कर लें जिससे आपको बैंक संबंधित कोई भी काम में समस्या नहीं आएगी।
जनवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद:
1 जनवरी 2023 यानी रविवार को पहली छुट्टी पड़ रही है। बता दें कि 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 और 29 जनवरी को भी रविवार है। वहीं 14 जनवरी को दूसरा और 28 जनवरी को चौथा शनिवार हो रहा है। इसी के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समेत कई त्योहारों पर भी बैंक नहीं खुलेंगे। दरअसल, इनमें से कुछ छुट्टियां राज्य विशिष्ट होंगी यानी केवल कुछ राज्यों/क्षेत्रों में ही उन तारीखों पर बैंकों में अवकाश रहेगा। साथ ही देश भर के सभी बैंकों द्वारा राष्ट्रीय बैंक अवकाश को माना जाता है।
छुट्टी में इन तरीकों से निपटाएं बैंकों के काम:
आज के समय में ज्यादातर लोग इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बैंक से जुड़े काम आप बैंकिंग कार्य इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से निपटा सकते हैं। क्योंकि बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद भी उस बैंक के ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं। बैंक ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) पहले की तरह ही चालू रहेगी।
बैंक छुट्टी लिस्ट:
रविवार, 1 जनवरी 2023: सभी राज्य- वीकेंड/नव वर्ष
सोमवार, 2 जनवरी 2023: आइजोल, मिजोरम- नए साल का जश्न
मंगलवार, 3 जनवरी 2023: इंफाल- इमोइनु इरत्पा
बुधवार, 4 जनवरी 2023: इम्फाल- गण-नगाई
रविवार, 8 जनवरी 2023: सभी राज्य- वीकेंड
शनिवार, 14 जनवरी 2023: दूसरा शनिवार/मकर संक्रांति
रविवार, 15 जनवरी 2023: पोंगल/माघ बिहू और वीकेंड