देहरादून। उत्तराखंड में पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोकसेवा आयोग आफिस में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अब आयोग ने नई टीम तैनात करने के साथ अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली हैं। इस बार आयोग किसी तरह की चूक नहीं चाहता।
पटवारी भर्ती सवाल आयोग के अति गोपन विभाग अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने लीक किए थे। इस कारण से आयोग की छवि खराब हुई। वहीं आयोग के लिए चुनौतियां बढ़ी हैं। आयोग अध्यक्ष ने नई टीम तैनात की है। जो कि परीक्षाओं का संचालन बारीकी से देखेंगी।
बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली
आयोग में कई बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी बदल गई है। अनुभागों में परिवर्तन कर दिए हैं। हर अधिकारी, कर्मचारी की हरकत पर पुलिस और इंटेलीजेंस नजर रख रही है। सभी को ज्यादा मेल मिलाप के प्रति सचेत किया है जिससे कोई किसी अधिकारी का गलत इस्तेमाल न कर सके।
अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा
उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राकेश कुमार राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से जुड़े हर मामले में खुद मोर्चा संभाल रहे हैं। उनके निर्देशों पर आयोग ने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। इस बार आयोग का मकसद है कहीं भी किसी तरह की चूक न रहे। परीक्षाओं के पेपर को कड़ी सुरक्षा के बीच आगे पहुंचाया जाएगा।