मथुरा। देश के पहले नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल सोमवार को वृंदावन आएंगे। राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियां अंतिम चरण में है। राष्ट्रपति आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारी कर ली है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 1350 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं खुफिया विभाग की टीम चप्पे चप्पे पर नजर बनाए है। राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म होने से पहले वह वृंदावन भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद राष्ट्रपति कृष्णा कुटीर विधवा आश्रम में निराश्रित से मिलकर उनके द्वारा बनाए गए सामान का अवलोकन करेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में सात एसपी, 12 एएसपी, 20 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 120 एसआई (महिला/पुरुष), 600 मुख्य आरक्षी/आरक्षी (महिला/पुरुष), 5 कंपनी पीएसी, लोकल इंटेलीजेंस के अलावा खुफिया विभाग की तैनाती की गई है।
Read also: Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, एकजुट होने की विपक्ष बना रहा रणनीति
राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सात जोन और 20 सेक्टरों में वृंदावन को बांट पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किये है। इसके लिए आगरा जोन से पुलिस बल 25 जून को मथुरा पहुंच गया। जवानों को उनके तैनाती के प्वाइंट बता दिए हैं। आज दोपहर में सुरक्षाकर्मियों की ब्रीफिंग के बाद इनको तैनाती दी जाएगी।
राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आगमन से पहले आज 26 जून को हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग की गयी। इस ट्राई लैंडिंग के बाद हेलीपैडों को हरी झंडी दी जाएगी। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग के बाद हेलीपैड को सील कर दिया जाएगा।
Read also: President Election: भाजपा की ओर से जेपी नडडा और राजनाथ सिंह के हाथ राष्ट्रपति चुनाव की कमान
एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि वृंदावन को सात जोन और 20 सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा की गई है।