depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Share Market: इस डिफेंस शेयर ने निवेशकों को 6 महीने में दिया 4 गुना पैसा, ना गवाए मौका

बिज़नेसShare Market: इस डिफेंस शेयर ने निवेशकों को 6 महीने में दिया...

Date:

Share Market: केंद्र सरकार द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ इनेशिएटिव पर अधिक जोर के कारण पिछले कुछ समय में कई डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी आई है। रक्षा क्षेत्र की कंपनी अवंटेल लिमिटेड (Avantel Ltd) का शेयर इन्हीं शेयरों में शामिल हैं। Avantel Ltd शेयर ने खूब रफ्तार पकड़ी है। पिछले कारोबारी सत्र यानी, शुक्रवार 24 नवंबर को Avantel Ltd शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ 128.60 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी ने निवेशकों के लिए 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर की घोषणा की थी। जिसके तहत इसने 24 नवंबर को एक्स बोनस ट्रेड किया है।

पिछले एक महीने में Avantel Ltd ने अपने निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न दिया। पिछले 6 महीने में Avantel Ltd 291 प्रतिशत की तेजी दिखाई है। इस साल अब तक यह स्टॉक 400 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले एक साल में यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक निवेशकों को 341 प्रतिशत का शानदार मुनाफा दे चुका है।

बांटे हैं बोनस शेयर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने बोनस इश्यू के माध्यम से शेयरधारकों को 2 रुपए के 16,21,79,720 इक्विटी शेयर जारी किए हैं। जो शेयर उन निवेशकों को जारी किए हैं। जिनके नाम रिकॉर्ड डेट 24 नवंबर 2023 तक रजिस्टर में थे। इसके तहत कंपनी प्रत्येक 1 मौजूदा शेयर के बदले 2 रुपए के फेस वैल्यू पर दो नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। पिछले साल Avantel Ltd ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर आवंटित किए थे।

ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, जून 2001 से कंपनी ने अब तक 20 बार डिविडेंड जारी किए है। पिछले 12 महीनों में Avantel Ltd ने प्रति शेयर 1 रुपए का डिविडेंड घोषित किया। अपने बोनस, स्प्लिट और डिविडेंड को एडजस्ट करते हुए स्टॉक की डिविडेंड यील्ड मौजूदा बाजार मूल्य पर 0.05% है।

छह महीने में पैसा चार गुना

आज से छह महीने पहले Avantel Ltd शेयर का भाव 32.89 रुपए था। जो कि बढ़कर 128.60 रुपए हो गया है। अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले Avantel Ltd के शेयर में एक लाख रुपए लगाए थे और अभी तक निवेशित बना हुआ है तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू 391,000 रुपए हो गई है। इस तरह 6 महीने में ही यह पैसा लगभग चार गुना बढ़ा चुका है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मणिपुर में ताजा हिंसा, 5 लोगों की मौत

मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार को बिष्णुपुर में...

“जो राम को लाये हैं” गाने वाला ये गायक अब कांग्रेस के लिए करेगा काम!

पिछले कुछ चुनावों में एक गाना भाजपा के चुनाव...

राहुल का अमरीका में संवाद और भारत में विवाद

अमित बिश्नोईराहुल गाँधी विदेश दौरे पर जांय, विशेषकर अमेरिका...

भाजपा का बुलडोजर यूपी में लोकतंत्र और संविधान को रौंद रहा है: अखिलेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला करते हुए समाजवादी...