दिल्ली आबकारी नीति में ED की रिमांड में 6 दिन के लिए भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री को हाई कोर्ट से भी निराशा मिली। दिल्ली उच्च न्यायलय ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया। अपनी गिरफ़्तारी और रिमांड को ग़लत बताते हुए अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में आज याचिका दाखिल की थी और कहा था कि मामले की सुनवाई कल ही की जाय. केजरीवाल की इस मांग को अदालत ने ठुकरा दिया है जिसका मतलब है कि ED की हिरासत में ही केजरीवाल को होली मनानी पड़ेगी, हालाँकि केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने होली न मनाने का फैसला किया है.
दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के मुताबिक होली की छुट्टी के बाद ही यानी 27 मार्च के बाद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी याचिका में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के आदेश को अवैध बताया था और कहा था कि वह हिरासत से रिहा होने के फौरी तौर पर हकदार हैं. बता दें कि राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को कल 6 दिन की ED की रिमांड में भेज दिया था. उन्हें एकबार फिर 28 मार्च को दोपहर 2 बजे अदालत में पेश किया जाएगा. ED ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 6 दिन की रिमांड ही मंज़ूर की. प्रवर्तन निदेशालय ने मामले की सुनवाई के दौरान अरविन्द केजरीवाल को शराब घोटाले का प्रमुख साजिशकर्ता बताया था.
अब इस मामले में केजरीवाल थोड़ा अलग थलग पड़ते जा रहे हैं , कल जिस तरह पूरा विपक्ष केजरीवाल के समर्थन में खड़ा नज़र आ रहा था वहीँ आज वो बात नहीं थी. अलबत्ता आम आदमी पार्टी द्वारा ज़रूर दिल्ली में प्रदर्शन हुए. दिल्ली पुलिस के साथ आप नेताओं की झड़प भी, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप नेता आतिशी को पुलिस रोक रही है और उसके बाद आप नेता वहीँ सड़क पर लेट जाते हैं , उनमें से एक नेता पुलिस अधिकारी से कहता कि पूरे विपक्ष के नेताओं को गोली मार दो, सारा झगड़ा ख़त्म हो जायेगा। आप नेता कहते हैं कि मोदी की पुलिस न बनो.