डेढ़ साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के लिए उनकी वापसी यादगार नहीं रही. एक बल्लेबाज़ के तौर भी वो कुछ ख़ास नहीं कर सके और एक कप्तान के रूप में उन्हें इस आईपीएल सीजन की शुरुआत पराजय से करनी पड़ी. पंजाब किंग्स की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल कर सीजन की शानदार शुरुआत की. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 174 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसे पंजाब की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लिविंगस्टोन और सैम कुरेन ने एक शानदार साझेदारी कर प्रीटी ज़िंटा को जीत की ख़ुशी दी.
इंग्लैंड के बायें हाथ के बल्लेबाज सैम कुरेन ने 47 गेंदों में शानदार 63 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 38 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पार कराकर लौटे। लिविंगस्टोन ने सिर्फ 21 गेंदों में 3 छ्क्के और 2 चौके लगाए। उन्होंने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. पंजाब टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, पहला विकेट 34 रन में कप्तान शिखर धवन के रूप में गंवा दिया। धवन 22 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। जॉनी बेयरस्ट्रो की भारत में नाकामी का सिलसिला जारी रहा और वो केवल 9 रन बना पाए। बेयरस्टो अभी भारत के खिलाफ टेस्ट श्रंखला में बुरी तरह नाकाम रहे थे. प्रभसिमरन लय में दिख रहे थे मगर 26 रन बनाकर वो भी चलते बने। जितेश शर्मा 9 रन पर ही अपना विकेट गँवा बैठे और इस समय पंजाब के लिए मुश्किल समय आ गया था। लेकिन इसके बाद सैम और लिविंगस्टोन की जोड़ी ने पारी को जीत के करीब पहुंचा दिया। जीत के करीब पहुँचने पर खलील ने लगातार दो गेंदों पर सैम कुरेन और शशांक सिंह का विकेट निकालकर कुछ अनहोनी करते हुए नज़र आये. ऐसा हो सकता था लेकिन हरप्रीत बरार का आसान से कैच को वार्नर ने छोड़ दिया। अगले ओवर में लिविंगस्टोन ने दिल्ली का काम तमाम कर दिया.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। एक विकेट ईशांत शर्मा के नाम रहा। इससे पहले टॉस मेजबान पंजाब ने जीता और दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। डेढ़ साल बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत सिर्फ 18 रन ही बना सके, ये तो ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में नौवें नंबर पर उतरे अभिषेक पोरेल की धुंआधार 10 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी का कमाल था जो दिल्ली कैपिटल्स 174 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले आयी.