Weather Update: बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी तबाही मचाई है। बारिश के चलते हुए भूस्खलन के बाद बदरीनाथ हाईवे फिर बंद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली-यूपी से लेकर बिहार तक बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल और दिल्ली में झमाझम बारिश की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में 4 जुलाई तक अलर्ट
उत्तराखंड में 4 जुलाई तक अलर्ट जारी किया गया है। चमोली में बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर भूस्खलन के बाद हाइवे को बंद कर दिया गया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि यूपी और बिहार को छोड़कर पूरे देश में जुलाई में मानसून सामान्य होने की संभावना है। पूरे महीने तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। उत्तराखंड में 4 जुलाई तक अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ एनएच-7 हाइवे बंद हो गया है। देश के राज्यों में मानसून सक्रिय है। दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है। बारिश का असर सबसे अधिक उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते चमोली में छिनका इलाके में भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिसे खुलवाने का काम जारी है।
एनएचआईडीसीएल ने सड़क खोलने का काम शुरू
एनएचआईडीसीएल ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। हाइवे के दोनों ओर तीर्थयात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं इटावा के ढकपुरा गांव क्षेत्र में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम राकेश कुमार है। लोगों ने बताया कि युवक की मृत्यु बिजली गिरने से हुई है। बिहार के पटना में भारी बारिश के बाद सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। कई जगहों पर सड़के धंस गई हैं।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से मध्यम बारिश हो रही है। राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। पालमपुर में 41 मिमी बारिश हुई है। स्लैपर में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे है। न्यूनतम तापमान सामान्य है। गुजरात में लगातार बारिश हो रही है। एक जुलाई को गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वैज्ञानिक मनोरमा ने कहा, सौराष्ट्र कच्छ में आज 1 जुलाई से बारिश कम होने की संभावना है। कल 2 जुलाई से बारिश कम होने की संभावना है। अहमदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी के जिलों में भारी बारिश के आसार
यूपी के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मुरादाबाद, बरेली, मथुरा, गोरखपुर और आगरा में जमकर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इन इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने से पहले 68 बांध ओवर फ्लो हो गए। इनमें 22 बड़े बांध हैं। पूरे देश में जुलाई में मानसून सामान्य रहेगा। पूरे महीने तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। आइएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि जुलाई में देश में बारिश औसत रहेगी।