गुजरात में मिली प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की जनता को शुक्रिया अदा किया है. भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों से मैंने अनुरोध किया था कि भूपेंद्र नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ दें और वहां की जनता ने ऐसा ही किया। भूपेंद्र ने नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है। वहीँ हिमाचल प्रदेश में हार का ज़िक्र न करते हुए उन्होंने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्यक्ष तौर पर नहीं जीती वहां पार्टी को मिला वोट शेयर बीजेपी के प्रति प्रेम का गवाह है।
परिवारवाद पर हमला
प्रधानमंत्री ने कहा वो गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का आभार जताते हैं। प्रधानमंत्री ने यूपी के रामपुर और बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में पार्टी की मिली जीत का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि देश का युवा भाजपा की विकास वाली योजनाएं चाहता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को न जातिवाद चाहिए न परिवारवाद। उसका दिल तो विकास और विजन से ही जीता जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने भाजपा को वोट इसलिए दिया क्योंकि BJP देश हित में कड़े से कड़े फैसले लेने का दम रखती है।
अपना हित अहित जानती है जनता
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का मतदाता आज अपना हित और अहित जानता है। वो जानता है कि शॉर्टकट की राजनीति का नुकसान देश को उठाना होगा। इसलिए उसने गुजरात में शार्ट कट की राजनीति करने वालों को नकार दिया। प्रधानमंत्री कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के इतने शानदार नतीजों को देखकर वह बहुत भावुक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर वो भावनाओं से अभिभूत हूं। गुजरात के लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया और मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं।”