Electric two Wheelers: अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो तुरंत खरीद लीजिए। 1 जून से दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम बढ़ने वाले हैं। इससे इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे लोगों की जेब पर बोझ और बढ़ जाएगा। केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक्स पर दी जा रही सब्सिडी में कटौती की है। इसका सीधा असर इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक के दाम पर पड़ेगा। सब्सिडी में कटौती एक जून से होगी। जिससे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना महंगा हो जाएगा।
1 जून से महंगे होगे Electric Two Wheelers
भारी उद्योग मंत्रालय ने घोषणा की हैं कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सब्सिडी की रकम 15000 रुपए प्रति किलोवाट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवाट की जा रही है। सब्सिडी में की कटौती को 1 जून से लागू किया जाएगा। इस संबंध में मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि घटी सब्सिडी सभी पंजीकृत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 1 जून से लागू हो जाएगी। बता दें कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए प्रोत्साहन सीमा को पहले 40 फीसदी से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।
कम होगे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में फीचर्स
सब्सिडी में कटौती के कारण इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर्स की परेशानी बढ़नी तय है। कीमतों में वृद्धि से इसकी बिक्री प्रभावित होगी। पहले से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री काफी कम है। ऐसे में कीमतें पहले जितनी बनाए रखने के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां इसके फीचर्स में कटौती करने की तैयारी में हैं। वाहन एक्सपर्ट का कहना हैं कि सब्सिडी में कटौती के चलते कंपनिया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में तीन किलोवाट की जगह अब दो किलोवाट की बैटरी का उपयोग करेंगी।