depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IPO Upcoming: इस हफ्ते आ रहे ये IPO, निवेशकों को कमाई का मिलेगा बंपर मौके

बिज़नेसIPO Upcoming: इस हफ्ते आ रहे ये IPO, निवेशकों को कमाई का...

Date:

IPO Upcoming This Week: इस हफ्ते बैंक समेत कई कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। इससे निवेशकों को बंपर कमाई का मौका मिल सकता है। निवेशकों की नजर इन आईपओ पर पहले से है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपना आईपीओ 12 जुलाई को लेकर आ रह है। बैंक का आईपीओ आम निवेशकों के लिए 12 जुलाई को खुलेगा। इस आईपीओ में 14 जुलाई तक निवेशक पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ पूरी तरह से एक फ्रैश इश्यू है। इसके अलावा 3 अन्य एसएमई आईपीओ इस हफ्ते बाजार में आ रहे हैं।
भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते आईपीओ को लेकर काफी हलचल रहने वाली है। इस हफ्ते करीब चार आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इस कारण से आईपीओ में पैसा लगाने का मौका तलाश रहे निवेशकों को कई मौके मिलेंगे।

Utkarsh Small Finance Bank IPO

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपना आईपीओ 12 जुलाई को लेकर आ रहा है। इसका प्राइस बैंड 23 से 25 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है। 500 करोड़ रुपए का ये इश्यू 14 जुलाई को बंद होगा। इसकी एंकर बुकिंग कल मंगलवार को 11 जुलाई को खुलेगी। बैंक ने 75 प्रतिशत हिस्सेदारी क्यूआईबी के लिए रिजर्व की हुई है। 15 प्रतिशत हिस्सा एचएनआई और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया है।
आईपीओ पूरी तरह से फ्रैश इश्यू बताया गया है। आईपीओ के माध्यम से मिलने वाला रुपया भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए टियर-1 कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

इस हफ्ते आने वाले अन्य IPO

इस हफ्ते बाकी के तीन अन्य आईपीओ एसएमई होने वाले हैं। इनमें काका इंडस्ट्रीज आईपीओ आज 10 जुलाई को खुला है। कंपनी इश्यू का साइज 21.23 करोड़ रुपए है। इसका प्राइस बैंड 55 से 58 रुपए प्रति शेयर रखा है। ये आईपीओ पूरा फ्रैश इश्यू है। ये 12 जुलाई तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। एसएमई आईपीओ अहसोलर टेक्नोलॉजीज आज 10 जुलाई को खुल गया है। यह 13 जुलाई को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 157 रुपए प्रति शेयर है। ये आईपीओ 13 जुलाई को बंद हो जाएगा। इसके अलावा सर्विस केयर आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा। जो कि 18 जुलाई को बंद होगा। इस आईपीओ के इश्यू में 30.86 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अब कपिल शर्मा को पाकिस्तान से आया ई-मेल, जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड कलाकारों को जान से मारने की धमकियों का...

दिल्ली में मतदान के दिन पीएम मोदी संगम में लगाएंगे डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुम्भ चल...

दिल्ली विधानसभा चुनाव: इसबार वाक ओवर देने के मूड में नहीं कांग्रेस

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले, कांग्रेस ने...

आईपीएल: LSG ने ऋषभ पंत को बनाया कप्तान

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए...