सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई यानी आज है और आपको बता दे कि इस बार अधिकमास या मलमास के कारण सावन सोमवार की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. सावन में सभी शिव भक्त विभिन्न – विभिन्न प्रकार से भोलेनाथ की पूजा करते हैं और कई लोग सावन सोमवार का व्रत भी रखते हैं। सावन के महीने में भगवान शिव प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सावन सोमवार के दिन खास तरीके से शिवलिंग की पूजा करने से जीवन में तरक्की और समृद्धि आती है। साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा भी बनी रहती है। तो आइए जानते हैं कि सावन सोमवार के दिन कैसे अभिषेक करने से जीवन में धन की कमी नहीं रहती है और सभी काम आसानी से पूरे हो जाते हैं…
इस उपाय से होती है उन्नति
अगर आप अपनी नौकरी और बिजनेस को लेकर परेशान हैं और आपकी मेहनत के मुताबिक अच्छी तरक्की नहीं हो रही है तो सावन के सोमवार का व्रत रखें और जल में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही शिवलिंग पर अनार का फूल भी चढ़ाएं। ऐसा करने से करियर में तरक्की के योग बनते हैं और नौकरी और बिजनेस से जुड़ी हर चिंता दूर हो जाती है।
इस उपाय से होती है धन में वृद्धि
धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए सावन के प्रत्येक सोमवार का व्रत रखें और प्रदोष काल में दही से शिवलिंग का अभिषेक करें। इसके साथ ही भगवान शिव को भांग, बेलपत्र, धतूरा आदि प्रिय वस्तुएं अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सुख-शांति के साथ-साथ धन-संपदा में भी वृद्धि होती है।
इस उपाय से मिलता है रुका हुआ धन
फंसा हुआ धन पाने के लिए सावन में जब भी बैल मिले, चाहे कोई भी दिन हो, उसे हरा चारा खिलाएं। बैल को भगवान भोलेनाथ के वाहन नंदी के रूप में पूजा जाता है। सावन के महीने में बैल को हरा चारा खिलाने से रुका हुआ पैसा जल्द ही वापस मिल जाता है और धन वृद्धि के शुभ योग बनने लगते हैं।
इस उपाय से होती है धन-धान्य में वृद्धि
धन-धान्य में वृद्धि के लिए सावन के प्रत्येक सोमवार को प्रदोष काल में गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें और शिव चालीसा का पाठ करें। इसके बाद ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें। शिव पुराण में बताया गया है कि ऐसा करने से धन-धान्य की वृद्धि होती है और लक्ष्मी के आगमन के योग बनते हैं।
रुके हुए काम और आर्थिक उन्नति के लिए सावन के हर सोमवार को शहद और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें और फिर चांदी के लोटे में जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। कमल के फूल से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए ‘ओम नम: शिवाय’ या ‘ओम पार्वतीपतये नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करते रहें। 108 बार मंत्र पूरा होने तक धीरे-धीरे अभिषेक करते रहें। ऐसा करने से आर्थिक उन्नति होती है और शिव कृपा से सभी काम बनने लगते हैं।