पहले विमंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और उसकी कप्तान हरमनप्रीत कौर का जलवा बरकरार है. मुंबई इंडियंस ने जहाँ कल रात खले गए मैच में गुजरात जायंट्स को 55 रनों से शिकस्त देकर जीत का पांच लगाया वहीँ कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से एक और अर्ध शतक निकला। मुंबई की टीम ने अबतक अपने सभी पाँचों मैच जीत लिए हैं वहीँ गुजरात की टीम को पांच मैचों में सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. हरमनप्रीत ने चार मैचों में बल्लेबाज़ी की है जिसमें उनके तीन अर्धशतक शामिल हैं. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गयी है.
यास्तिका ने खेली 44 रनों की पारी
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और आठ विकेट 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीँ गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत शानदार पचासा जमाया. उनकी 51 रनों की पारी 30 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से आयी. यास्तिका भाटिया ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में 37 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली.
गुजरात फिर रही फिसड्डी
गुजरात को एक अच्छे स्टार्ट की ज़रुरत थी मगर उसमें उसे नाकामी मिली और पहली ही गेंद पर सोफी डंकले सिवर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गयीं . सातवें ओवर तक एस मेघना भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं. एनाबेल सदरलैंड भी अपना खाता नहीं खोल सकीं. दो ओवर बाद ही वोंग ने हरलीन देओल को पवेलियन की राह दिखा दी. हरलीन ने तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए. कप्तान स्नेह राणा भी 20 रन ही बना पाईं. सुषमा वर्मा 18 रन बनाकर नाबाद रहीं. मुंबई के लिए नैटली सिवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज़ ने तीन-तीन विकेट हासिल किये.