WPL में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. अबतक खेले गए चार मैचों में उन्होंने तीन में बल्लेबाज़ी की और उनके बल्ले से 50+ की दो पारियां निकली है. हरमनप्रीत की इन पारियों की बदौलत ही मुंबई इंडियन टूर्नामेंट में अबतक अविजित नज़र आ रही है. कल खेले गए मैच में भी उंसने यूपी वारियर्स को 8 विकेट से शिकस्त देकर लगातार चौथी कामयाबी हासिल की. हरमनप्रीत ने इस मैच में 53 रनों की नाबाद पारी खेली कर जीत की सूत्रधार बनीं। लगातार चौथा मैच जीत कर हरमनप्रीत ने धोनी की भी बराबरी की. धोनी ने आईपीएल में में यह कारनामा किया था.
एलिसा हीली ने बनाये 58 रन
मैच की बात करें तो ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में पहले यूपी वॉरियर्स ने बल्लेबाजी की. एलिसा हीली की अगुवाई में यूपी वारियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा 58 रन कप्तान एलिसा हीली ने ही बनाए. ताहिला मैक्ग्रा ने 50 रन बनाये . किरण नवगिरे ने 17 रनों का योगदान दिया। सैक़ा इशाक़ ने तीन और अमीलिया कर ने दो विकेट हासिल किये।
हरमन का एक और अर्धशतक
मुंबई इंडियंस को 160 रन का लक्ष्य मिला. मुंबई की ओपनिंग साझेदारी 58 रन की आयी और इसी स्कोर पर मुंबई को दो झटके लगे . यास्तिका भाटिया 42 और हेली मैथ्यूज़ 12 रन बनाकर आउट हो गयी. हालांकि, यहाँ से हरमनप्रीत कौर और नैटली सिवर-ब्रंट ने पारी को आगे बढ़ाया और 17.3 ओवरों में 164 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। वारियर्स ने 6 विकेट पर 159 रन बनाये थे. नैटली सिवर-ब्रंट 45 रनों पर नाबाद रहीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनकी कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।