महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की हार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कल रात खेले गए मेंच में उसे लगातार पांचवीं हार मिली। दिल्ली कैपिटल्स ने उसे 6 विकेट से हराया। इस लीग में अब आरसीबी के आगे का रास्ता उतना आसान नज़र नहीं आ रहा है। डगर तो कठिन है ही लेकिन अब इस कठिनाई से निकलने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। अंक तालिका में चौथी जीत के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर अभी भी काबिज़ है।
चुनौतीपूर्ण नहीं था लक्ष्य
लक्ष्य उतना चुनौतीपूर्ण नहीं था लेकिन दिल्ली की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। पारी की दूसरी ही गेंद पर शेफ़ाली क्लीन बोल्ड हो गईं हालांकि कैप्सी की ताबतोड़ पारी ने दिल्ली की पारी में जान तो भरी लेकिन उनके आउट होने के बाद एक बार फिर दिल्ली थोड़ी मुश्किल में नज़र आने लगी। हालांकि काप और जेमीमाह ने मुश्किल से टीम को निकाला लेकिन अंत आते आते मैच फंसता हुआ नज़र आया। लेकिन अंतिम ओवर में जॉनासन ने आरसीबी के जबड़े से मैच को छीन लिया।
स्मृति मंधाना मायूस
हार से मायूस RCB की कप्तान स्मृति मांधना ने कहा, हमने 10-15 रन कम बनाए। शुरुआत अच्छी नहीं रही और वहीं से हम पिछड़ने लगे। लेकिन ऋचा और पेरी की साझेदारी ने अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में काफ़ी मदद की। वह दोनों हमें गेम में वापस लेकर आईं लेकिन पहले 14 ओवर हमने संतोषजनक बल्लेबाज़ी नहीं की मेरी ख़ुद की बल्लेबाज़ी भी उतनी अच्छी नहीं रही। इस ग्राउंड पर विकेट समय के साथ और धीमी होती चली जाएगी।
जॉनासन बनीं प्लेयर ऑफ़ द मैच
वहीँ प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी दिल्ली की जॉनासन ने कहा कि कैप्सी ने अच्छी शुरुआत दी जिसका फायदा आगे की पारी में हुआ। टीम की जीत में योगदान निभाने पर खुशी महसूस कर रही हूं। आख़िरी गेंदों में कटर गेंदें अधिक फेंकी जा रही थीं लेकिन आख़िरकार एक छोटी गेंद आई और उस पर मैं बड़ा शॉट खेलने में क़ामयाब हुई।