दिल्ली टेस्ट के बाद अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रलिया लौटे कप्तान पैट कमिंस अब भारत के खिलाफ तीन मैचों की ODI श्रंखला से भी बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी कि कमिंस भारत नहीं लौट रहे हैं। इसका मतलब ODI श्रंखला में भी कप्तानी स्टीव स्मिथ ही करते हुए नज़र आएंगे। हालाँकि अभी यह नहीं बताया गया है कि कमिस की जगह पर किसी और गेंदबाज़ को भेजा जायेगा या भारत में ही जो मौजूद हैं उन्हें ही एडजस्ट किया जायेगा। बता दें कि बोलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा था और नागपुर में होने वाला पहला टेस्ट भी खेले थे.
कमिंस की माँ को कैंसर था
बता दें कि कि पैट कमिंस को मां को कैंसर था, उनकी तबियत बिगड़ने के बाद कमिंस को वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा था, बाद में उनकी का निधन भी हो गया जिसकी वजह से वो अहमदाबाद टेस्ट के लिए वापस नहीं आ पाए. लगता है कि माँ के निधन से कमिंस मानसिक रूप से अभी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं है और इसलिए उन्होंने ODI श्रंखला के लिए खुद को दूर किया है. कमिंस को अभी आईपीएल भी खेलने के लिए आना है.
स्मिथ करेंगे कप्तानी
अब कमिंस की गैर-मौजूदगी में स्टीव स्मिथ ही एक बार फिर से स्टीव वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते दिखेंगे. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतकर WTC फाइनल का टिकट पक्का किया था. स्मिथ ने पिछले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम को बहुत अच्छे से संभाला है, अब एकबार फिर उनके ऊपर ऑस्ट्रेलिया को ODI श्रंखला जीतने की ज़िम्मेदारी है, जिसे जीतकर वो टेस्ट सीरीज़ हारने के गम को हल्का कर सकते हैं. बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई में 17 मार्च को खेला जाएगा.