एक तरफ चीन समेत दुनिया के कई देश कोरोना संक्रमण की महामारी में फिर फंसते जा रहे हैं वहीँ भारत में कोरोना के नए मामले अब 100 की संख्या से भी नीचे आ चुके हैं, कह सकते है देश में कोरोना अब दम तोड़ रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश भर में 94 मामले दर्ज किये गए हैं वहीँ दो लोगों की मौत भी हुई है. इनमें एक मौत पुनर्मिलान के बाद आंकड़ों में जोड़ी गयी है. कोरोना से मौत का दूसरा मामला उत्तर प्रदेश से है.
सक्रीय मामलों में कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 94 नए केस सामने आए वहीँ 118 मरीज़ कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 934 है। इस तरह 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 26 की कमी आयी है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,82,015 हो गई है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,41,49,346 पहुंच गई है। ,अब तक कुल 5,30,735 लोग देश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
रिकवरी रेट 98.81 फीसदी पहुंचा
स्वास्थ्य मंत्रालय की मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 98.81 फीसदी पहुंच गया है। मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।वहीँ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक करीब कोविड-19 टीकों की 220.28 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। बता दें कि इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।