Sukma Encounter News: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान के बीच छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुकमा में CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में CRPF के कई जवानों के घायल होने की खबर है। बीजापुर में तीन नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है।
आज मतदन के बीच सुकमा के ताड़मेटला और दुलेड में CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। CRPF कोबरा 206 के जवानों के साथ नक्सलियों की ये मुठभेड़ हुई है। मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जंगलों में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस मुठभेड़ में कुछ जवानों के घायल होने की जानकारी है।
नारायणपुर में मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में ओरछा पुलिस स्टेशन के पास जंगल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में नक्सलियों के भाग जाने से एसटीएफ के जवान सुरक्षित हैं। इलाके की तलाशी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों को नक्सलियों द्वारा घेरने की वायरल सूचना गलत है और मतदान जारी है।
कांकेर में मुठभेड़
कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। ये मुठभेड़ लगभग आधे घंटे तक चली। बता दें कि चुनाव करवाने गए बीएसएफ और बस्तर फाइटर जवानों के साथ माड़पखांजूर तथा उलिया जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। पखांजुर एएसपी ने पूरे मामले की जानकारी दी है। कांकेर में बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ़ एवं डीआरजी टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पर निकली। इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास मुठभेड़ हो गई। घटनास्थल से AK-47 बरामद हुई है। फिलहाल इलाके में सर्च जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने और मरने की संभावना है।
बीजापुर में CRPF और नक्सलियों के बीच चली गोलियां
बीजापुर के गंगालूर के एरिया डॉमिनेशन पर निकली CRPF की पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। पुलिस का दावा है कि नक्सली दो से तीन शव लेकर भाग रहे थे। घटनास्थल पर खून के धब्बे व घसीटने के निशान मिले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एरिया डॉमिनेशन पर निकली CRPF 85 बटालियन की टीम गंगालूर मार्ग के पदेडा की दक्षिण दिशा की ओर थी। इसी बीच CRPF के जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब पांच से 10 मिनट दोनों तरफ से फायरिंग हुई। फिलहाल सभी जवान सुरक्षित है। पुलिस की सर्चिंग जारी हैं।