Chhattisgarh Assembly Election 2023 Phase 1 Voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का आज मतदान शुरू हो चुका है। पहले चरण के तहत 20 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर लगा है। मतदान के बीच सुकमा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। धमाके में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है।
पहले चरण का मतदान शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों में से 10 पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। जबकि बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
कोंटा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कांकेर में मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी दौरान कांकेर से एक तस्वीर सामने आई है। यहां मतदाताओं की एक ऐसी लाइन देखने को मिली, जिसमे मतदाता दिखाई नहीं दे रहे हैं। बल्कि उनकी पर्चियां लाइन लगाकर जमीन पर पड़ी हुई हैं।
सुकमा में आईईडी विस्फोट, एक जवान घायल
सुकमा के टोंडामरका क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।
11 प्रतिशत महिला उम्मीदवार
पहले चरण के उम्मीदवारों में 103 यानी 46 प्रतिशत की उम्र 25 से 40 के बीच है। 98 यानी की 44 प्रतिशत की उम्र 41 से 60 के बीच है। वहीं, 22 यानी की 10 प्रतिशत की उम्र 61 से 80 के बीच है। कुल 233 उम्मीदवारों में 25 यानी की 11 प्रतिशत महिला हैं।
कितने पढ़े लिखे हैं उम्मीदवार?
चुनाव के पहले चरण में किस्मत आजमा रहे 223 उम्मीदवारों में 115 यानी 52 प्रतिशत पांचवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़े हैं। 97 उम्मीदवारों (43 प्रतिशत) ने स्नातक या उससे अधिक की पढ़ाई की है। पांच प्रत्याशी डिप्लोमा धारी हैं। चार उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर जबकि एक ने निरक्षर बताया है। इनके अलावा एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता नहीं बताई है।