Pollution in Delhi: दिल्ली एनसीआर में हवा जहरीली हो गई है। एक्यूआई 500 के पास पहुंच रहा है। वहीं वायु प्रदूषण से हालात भयावह होते ही दिल्ली में कक्षा पांच तक के स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। कुछ ऐसे ही हालात गाजियाबाद और नोएडा के भी हैं। लेकिन इन दो शहरों में स्कूल नहीं बंद हुए हैं। जबकि गाजियाबाद और नोएडा का एक्यूआई भी दिल्ली के बराबर बना हुआ है।
सीएक्यूएम की बैठक के बाद राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप-3 को लागू करने का फैसला लिया है।
दिल्ली बीते पांच सालों में सबसे प्रदूषित शहर
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से जहरीली धुंध छायी है। रेस्पाइरर की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली बीते पांच सालों में सबसे प्रदूषित शहर इस बार रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह आठ बजे दिल्ली मुंडका का औसत एक्यूआई 500, जबकि आईटीओ का एक्यूआई 451, नजफगढ़ एक्यूआई 472, आईजीआई एयरपोर्ट का एक्यूआई 500, नरेला का एक्यूआई 500 दर्ज किया गया है। जबकि नोएडा का एक्यूआई 440 पर पहुंच गया है। सेक्टर-62 का एक्यूआई 483 पर पहुंचा है।
दिल्ली में हवा की क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में तेजी के बीच वायु गुणवत्ता पैनल ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू किया है। गुरुवार को दिल्ली में हवा की क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा बेहद खराब श्रेणी में है। ग्रैप-3 लागू होने के साथ ही सभी गैर-आवश्यक निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर रोक लगाई है। इसके अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल चलित बीएस-3 इंजन और डीजल के बीएस-4 वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लग गई है।