Share market opening: लाल निशान पर कारोबार की शुरूआत, Sensex 119 अंक नीचे

बिज़नेसShare market opening: लाल निशान पर कारोबार की शुरूआत, Sensex 119 अंक...

Date:

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज गुरुवार को लाल निशान पर कारोबार सत्र की शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 119.31 अंकों की गिरावट के साथ 57,436.59 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। निफ्टी भी 53.10 अंक टूटकर 16,919.05 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को के शेयरों में 3 प्रतिशत जबकि टाटा स्टील के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 82.76 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में हरियाली लौटी थी। शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी। बुधवार को दो दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स हफ्ते कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में 500 अंकों तक चढ़ा गया था।

बुधवार को निफ्टी इस समय 17150 के पार पहुंच गया है। Sensex 461.17 की बढ़त के साथ 58,361.36 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 132.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,176.10 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकि के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी। लेकिन आज बाजार में काफी गिरावट आई है। अधिकांश शेयर लाल निशान से नीचे पहुंच गए हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

‘शूर्पणखा’ वाली टिप्पणी पर पीएम मोदी के खिलाफ दर्ज होगा मानहानि का केस

कांग्रेस नेता राहुल को मानहानि के मामले में सजा...

पंजाब में तूफान से तबाही, घरों की छत उड़ीं, BSF ने संभाला मोर्चा

चंडीगढ़। पंजाब में आज भारी तूफान आया है। तूफान...

Aadhaar-PAN Card Link: आधार से पैन कार्ड लिंक करवाने की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए अपडेट

नई दिल्ली। आधार-पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी...