नई दिल्ली। आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। लेकिन इसी बीच बाजार खुलते ही नीचे फिसल गया। इस समय सेंसेक्स 101.59 अंकों की गिरावट के साथ 59,643.39 अंकों लेवल पर जबकि निफ्टी 21.65 अंकों की गिरावट के साथ 17,532.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के शुरुआती समय में गेल के शेयरों में दो प्रतिशत बढ़त जबकि ZEEL के शेयरों में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है।
बाजार के गिरने से निवेशकों के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई है। बुधवार को ही अदाणी कंपनी के शेयर काफी नीचे आ गए थे। शेयर बाजार पर बारीकी से नजर रखने वालों की माने तो अभी बाजार में इसी तरह से उतार चढ़ाव बने रहने के आसार हैं। अभी निवेश का समय अच्छा है। बाजार में गिरे शेयरों को खरीदने पर आने वाले समय में उनका अच्छा लाभ मिल सकता है।
Share Market Open: हरे निशान पर खुलकर गिरा बाजार, सेंसेक्स 57 अंक और निफ्टी 17550 के नीचे
Date: