Share Market Close: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के डूबे 6.5 लाख करोड़ रुपए

फीचर्डShare Market Close: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के डूबे 6.5...

Date:

नई दिल्ली। शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार के कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स 337.66 अंकों की गिरावट के साथ 57,900.19 अंकों के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी 111 अंकों की गिरावट के साथ 17,043 अंकों पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 0.58% की गिरावट दर्ज की गई।

जबकि निफ्टी में 0.65% की गिरावट आई। मंगलवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं महिंद्र एंड महिंद्रा के शेयर तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार के आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स पांच महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया

सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) संकट से बाजार के प्रभावित होने की आशंका के कारण रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.44% कमजोर होकर 82.49 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान निवेशक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

दो दिनों में निवेशकों के डूबे 6.5 लाख करोड़ रुपए

बीते शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ, उस समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 262.94 लाख करोड़ रुपए था। जो आज मंगलवार (14 मार्च) को घटकर 256.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इस तरह निवेशकों को बीते दो दिनों के कारोबार के दौरान 6.5 लाख करोड़ का नुकसान हो गया है।

मंगलवार के दिन बाजार की गिरावट में IT, मेटल, रियल्टी और PSU बैंकिंग सेक्टर के Stocks में गिरावट दर्ज की गई। वहीं इस दौरान अदाणी समूह के शेयरों में भी उतार-चढ़ाव का दौर दिखा। अदाणी एंटरप्राइजेस के शेयर 144.40 (7.70%) की गिरावट के साथ 1,730.00 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

KKR की बढ़ी परेशानी, नितीश राणा को भी लगी चोट

आईपीएल 2023 के शुरू होने में अब मात्र एक...

Today Share market open: बाजार में पहले दिन हरियाली, सेंसेक्स में 127 अंकों की बढ़त

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर...

नैनी जेल पहुंचा माफिया अतीक अहमद, कल 11 बजे कोर्ट में होगा पेश

प्रयागराज। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में नामजद...

एक परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, डिप्रेशन में उठाया खौफनाक कदम

हैदराबाद। हैदराबाद में एक परिवार के चार सदस्यों ने...