depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

चेहरे के दाग-धब्‍बों को इन घरेलू नुस्‍खे से करे दूर!

लाइफस्टाइलचेहरे के दाग-धब्‍बों को इन घरेलू नुस्‍खे से करे दूर!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। कई बार चेहरे पर जले, कटे या फिर पिंपल के निशान रह जाते है, जो की बाद में दाग-धब्‍बों का रूप ले लेते है। ये चेहरे की सुंदरता को प्रभावित करते है। ऐसे में घरेलू नुस्‍खे आपके बहुत काम आ सकते है। ये असरदार होने के साथ – साथ कोई नुक्सान नहीं देते है। चलिए जानते है चेहरे के दाग-धब्‍बों को कैसे दूर किया जाए।

पपीते

1 छोटा चम्‍मच पपीते में 5 बूंद नींबू के रस की मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। हल्की मसाज कर इसे 15 से 20 मिनट के बाद धो ले। इस नुस्‍खे को हफ्ते में कम से कम 2 बार इस्तेमाल करे।

शहद और दूध

शहद और दूध का मिश्रण नियमित रूप से लगाने से चेहरा डीप मॉइश्‍चराइज होने के साथ – साथ भद्दे दाग-धब्‍बे भी दूर करेगा। बता दे, शहद और दूध दोनों में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज पायी जाती है।

नारियल का तेल

नारियल के तेल में 5 बूंद नींबू का रस मिलाएं, फिर हल्‍की मसाज कर जहां दाग-धब्‍बे हैं लागए। नियमित रूप से करेंगे तो नतीजा जल्दी मिलेगा।

दही और ओट्स

दही और ओट्स को मिक्‍स करके आप चेहरे को स्‍क्रब कर सकते है, इससे त्‍वचा पर चढ़ी डेडस्किन निकल जाएगी। बता दे, दही और ओट्स में एक्‍सफालिएटिंग के लिए बेस्ट माने जाते है।

(Image/freepik)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

EVM पर आया फैसला: नहीं होगा सभी VVPAT की पर्चियों का मिलान

सुप्रीम कोर्ट ने 26 अप्रैल को EVM में डाले...

अमेठी में लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर

नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से अबतक कांग्रेस पार्टी...

अब होम और पर्सनल केयर कारोबार में उतरेगी बाबा रामदेव की पतंजलि

बाबा से बिजनेसमैन बने बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स...

यूपीएसआईएफएस ने किया आईआईआईटी लखनऊ के साथ आठवां एमओयू

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने...