Sensex Closing: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार टूट गया। बंदी के दौरान सेंसेक्स 223 अंक और निफ्टी 18600 के नीचे फिसलकर बंद हुआ। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 223.01 अंक नीचे गिरकर 62,625.63 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी भी 71.15 अंक टूटकर 18,563.40 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का दौर बना रहा। शुक्रवार के कारोबारी समय के बाद एचएएल के शेयर 6 प्रतिशत की बढ़त में पहुंच गए। जबकि वोल्टास के शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 4 पैसे की मजबूती आई और ये 82.47 रुपए पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए। कारोबार में सेंसेक्स 223 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी में 71 अंकों की गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,563.40 पर बंद हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 223.01 अंक यानी 0.35 प्रतिशत टूटकर 62,625.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 62,992.16 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 62,594.74 तक पहुंचा।
आज के Top Gainers
आज सेंसेक्स के शेयरों में 11 हरे निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक,लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप फाइव गेनर्स रहे। सबसे अधिक मुनाफे वाला शेयर इंडसइंड बैंक का रहा। इंडसइंड बैंक का शेयर 2.12 प्रतिशत तक चढ़ गया था।
आज के Top Losers
दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 19 लाल निशान पर बंद हुए। जो शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं उनमें SBI, टाटा स्टील, HCL, HUL, टेक और इंफोसिस टॉप लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान टाटा स्टील को हुआ। इसके शेयर करीब 1.98 प्रतिशत तक गिरे।